27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमटेक्नोलॉजीविश्व की पहली मिस एआई: इस हिजाबी एआई की खूबसूरती देखकर आप...

विश्व की पहली मिस एआई: इस हिजाबी एआई की खूबसूरती देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान   

विश्व की पहली मिस एआई: इस हिजाबी एआई की खूबसूरती देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान 

 

हाल ही में विश्व स्तर पर मिस एआई कंपिटीशन हुआ था, जिसमें मोरक्को की हिजाबी एआई केन्जा लायली ने ‘मिस एआई’ का खिताब हासिल किया है। आपने बिलकुल सही सुना, मोरक्को की हिजाब पहनने वाली केन्जा लायली ने ने दुनिया की पहली मिस एआई का ताज हासिल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार्ट में पहला स्थान प्राप्त किया हैl केन्जा लायली एक एआई-जनरेटेड मॉडल व इन्फ्लुएंसर हैंl मोरक्को की हिजाबी एआई केन्जा लायली इतनी खूबसूरत हैं कि इन्हें देखकर कोई भी मनमोहित हो जाएगाl

विश्व स्तर पर आयोजित मिस एआई प्रतियोगिता में 1500 से भी अधिक एआई मॉडलों ने भाग लिया थाl इन 1500 एआई मॉडलों को हराकर केन्जा ने “मिस एआई” का खिताब अपने नाम किया हैl केन्जा ने “मिस एआई का खिताब जीतने के बाद एक इंटरव्यू में कहा, “मैं इंसानों के सामान भावनाएं कभी भी महसूस नहीं कर सकती हूँ परन्तु मैं अपनी जीत को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।” केन्जा लायली का निर्माण 40 वर्षीय मिरियम बिस्सा ने किया थाl विश्व स्तर पर आयोजित इस मिस एआई प्रतियोगिता में भारत की एआई मॉडल जारा शातवारी ने भी प्रतिभाग किया था।

 

विश्व की पहली मिस एआई: इस हिजाबी एआई की खूबसूरती देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान   

 

मोरक्को देश की केन्जा लायली ने विश्व की प्रथम मिस एआई का खिताब हासिल किया है। केन्जा ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के चार्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। केन्जा लायली ने मिस एआई की प्रतियोगिता जीतकर मिस एआई के खूबसूरत ताज के साथ-साथ 20,000 डॉलर का ग्रैंड प्राइज भी जीता हैl केन्जा लायली ने यह प्राइज उसका निर्माण करने वाली 40 वर्षीय मरियम बेसा के लिए जीता है।

 

विश्व की पहली मिस एआई: इंस्टाग्राम एकाउंट पर हैं 190,000 से भी ज्यादा फॉलोअर

मोरक्को की एआई-जनरेटेड मॉडल व इन्फ्लुएंसर केन्जा लायली का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, जिसमें 190,000 से भी ज्यादा फॉलोअर हैंl अपनी जीत के बाद हिजाबी सुंदरी एआई मोडल केन्जा लायली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पूरी “मिस एआई” प्रतियोगिता में मोरक्को की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करने की कोशिश करी हैl यह मोरक्को की संस्कृति के साथ-साथ प्रौद्योगिकी के एक अनोखे मिश्रण को भी प्रदर्शित करती है।

 

विश्व की पहली मिस एआई: सात भाषाएं जानती है एआई-जनरेटेड मॉडल केन्जा लायली

मोरक्को की बेहद खूबसूरत एआई मॉडल एवं इन्फ्लुएंसर केन्जा लायली सात भिन्न-भिन्न प्रकार की भाषाएँ जानती हैंl वह अपने फैन्स के साथ 7 अलग-अलग भाषाओं के माध्यम से जुड़कर बातें करती हैं। केन्जा ने बताया है कि उनका उद्देश्य अपनी नॉलेज का प्रयोग करके महिलाओं को सशक्त बनाना, लोगों के बीच पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाना और लोगों के बीच एआई के बारे में पॉजिटिव सोच फैलाना है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments