वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे: एआई जॉब्स के लिए मशीन लर्निंग और अन्य आवश्यक स्किल्स
आज यानी 15 जुलाई सोमवार को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के रूप में मनाया जाता हैl आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व यूनेस्को ने विश्व के युवा वर्ग में रोजगार और रुचि को बढ़ावा देने हेतु इसकी शुरुआत की थीl वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के इस मौके पर जानिए कि एआई जॉब्स हेतु मशीन लर्निंग कितनी आवश्यक हैl इसके साथ ही कॉपीराइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, और डेटा एनालिसिस जैसी अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स भी एआई जॉब्स के लिए बहुत आवश्यक हैंl
इंडीड जॉब पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एआई से सम्बंधित 42% जॉब्स में मशीन लर्निंग स्किल्स की ही मांग करी जाती हैl इसीलिए एआई जॉब्स के लिए मशीन लर्निंग बहुत आवश्यक स्किल हैl टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए दौर में एआई के लगातार बढ़ते हुए इस्तेमाल को लेकर मशीन लर्निंग के अतिरिक्त एआई जॉब्स में अन्य स्पेशलाइज्ड स्किल्स की मांग भी बढ़ती ही जा रही हैl
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे
प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई के दिन पूरे विश्व के लोग वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे अथवा विश्व युवा कौशल दिवस मनाने के लिए एक साथ एकत्रित होते हैंl वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे यानी आज का दिन युवाओं को उनके कार्य में सफलता प्राप्त होने और अपने समुदाय में योगदान करने हेतु अपने भीतर मौजूद आवश्यक कौशल से सज्जित करने के महत्व को पहचानने के लिए जाना जाता है।
लगातार विस्क्सित हो रही टेक्नोलॉजी की इस नई दुनिया में जॉब देने वाले लोगों द्वारा की जाने वाली आवश्यक कौशल की मांग और नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के पास मौजूद कौशल के बीच का अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैl तेजी से बदलते हुए इस दौर में वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे पहले से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है।
एआई जॉब्स पाने के लिए आवश्यक स्किल्स
एआई जॉब्स के लिए कुछ स्किल्स का होना बहुत आवश्यक है इनके बिना आप एआई की जॉब नहीं पा सकतेl एआई की जॉब पाने के लिए आपको ये स्किल्स आना बहुत जरूरी है-:
कॉपीराइटिंग
एआई के बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के बावजूद भी लगभग हर बिज़नस फील्ड में कॉपीराइटर्स की मांग की जाती हैl सामान्यतः एक कॉपीराइटर्स का कार्य टैगलाइन्स और एक्सपर्ट कैची वर्ड्स लिखकर कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेचना होता हैl एक कॉपीराइटर की औसत सैलरी 4 से 6 लाख रूपए प्रतिवर्ष होती हैl
डिजिटल मार्केटिंग
एक डिजिटल मर्केटर का कार्य विभिन्न डिजिटल चैनल्स पर ब्रांड अवेयरनेस करना होता हैl इन कार्यों के अंतर्गत एसईओ और विडियोएडिटिंग जैसी स्किल्स शामिल हैंl एक डिजिटल मर्केटर की इनकम लगभग 8 लाख प्रतिवर्ष होती हैl
डेटा एनालिसिस
हर कंपनी चाहे वह कोई भी बिज़नस के रही हो, को एक ऐसे एक्सपर्ट व्यक्ति की जरूरत होती है जो पूरी कंपनी के डेटा को एनालाइज कर सकेl डेटा एनालिसिस की सहायता से कंपनी को बेहतर निर्णय लेने में आसानी होती हैl जिससे उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बेहतर होती हैl एक डेटा एनालिसिस ऑफीसर का औसत वेतन 6 लाख रूपए प्रतिवर्ष होता हैl
मशीन लर्निंग
मशीन लर्निंग, एआई टूल्स को चलने में सहायता प्रदान करते हैंl मशीन लर्निंग इंजीनियर का उद्देश एक ऐसे सॉफ्टवेयर को विकसित करना है जो एआई टूल्स को चलाने में सक्षम होl इसके अलावा जिसकी वजह से व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेl