वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे 2024: तिथि, महत्व, इतिहास, और इस साल की थीम
15 जुलाई यानी आज के दिन दिन प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाया जाता हैl आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व यूनेस्को ने विश्व के युवा वर्ग में रोजगार और रुचि को बढ़ावा देने हेतु इसकी शुरुआत की थीl यह दिन विश्व में युवा वर्ग को उनकी रुचि के मुताबिक सही कौशल (स्किल्स) प्रदान करने की महत्त्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता हैl वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे यानी आज का दिन युवाओं को उनके कार्य में सफलता प्राप्त होने और अपने समुदाय में योगदान करने हेतु अपने भीतर मौजूद आवश्यक कौशल से सज्जित करने के महत्व को पहचानने के लिए जाना जाता है।
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे को विश्व युवा कौशल दिवस के नाम से भी जाना जाता हैl यह दिन युवाओं के लिए बहुत ही विशेष और महत्त्वपूर्ण दिन हैl इस दिवस को मानने के लिए हर वर्ष दुनिया भर के लोग इकठ्ठा होते हैंl इस दिवस के माध्यम से युवाओं को अच्छे काम, रोजगार और उद्द्मिता हेतु स्किल्स सज्जित करने के महत्त्व को प्रदर्शित किया जाता हैl वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे सम्पूर्ण विश्व में हो रही बेरोजगारी और अल्परोजगार की समस्याओं से निपटने हेतु युवाओं में स्किल्स के विकास के महत्त्व को बढ़ावा देने का कार्य करता हैl
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे कब मनाया जाता है?
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे अथवा विश्व युवा कौशल दिवस पोरे विश्व में 15 जुलाई के दिन मनाया जाता हैl इस साल यानी 2024 में यह दिवस सोमवार के दिन मनाया जा रहा हैl पूरे विश्व में 15 जुलाई के दिन वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित करवाई जाती हैंl
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे का इतिहास
वर्ष 2014 में दिसंबर माह में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के रूप में मानाने की घोषणा की थीl संयुक्त राष्ट्र महासभा के अनुसार वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मानाने का उद्देश्य युवक वर्ग के मध्य व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण (TVET), तकनीकी के महत्त्व और अन्य उपयोगी स्किल्स के विकास के विषय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना थाl
वर्ष 2014 से वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे अथवा विश्व युवा कौशल दिवस को अलग-अलग थीम के और अलग-अलग महत्वपूर्ण शीर्षकों पर फोकस करने के साथ पूरे विश्व में मनाया जाता हैl जिसके माध्यम से राष्ट्रों को युवा वर्ग के बीच कौशल के विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जा सकेl
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे का महत्त्व
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के महत्त्वों को निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझा जा सकता है:-
1. युवाओं में जागरूकता को बढ़ावा देना
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे युवाओं के बीच स्किल्स महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सहायता करता हैl इसके साथ-साथ यह दिन इस बात को बढ़ावा देता है कि विभिन्न तरह की महत्वपूर्ण स्किल्स को हासिल करने से युवाओं के लिए कई बेहतर रोजगार के अवसर खुल सकते हैंl
2. कौशल विकास के लिए निवेश को बढ़ावा देना
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे का विशेष दिन सरकारों, व्यवसायों को कौशल विकास और शैक्षिक कार्यक्रमों में निवेश करने को बढ़ावा देता हैl ताकि आने वाले समय में युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने में सहायता मिल सकेl
3. बेरोजगारी का निवारण करना
वर्तमान में युवा वर्ग में हो रही बेरोजगारी वैश्विक स्तर पर एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा हैl वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे नौकरी संस्थाओं की मांग के अनुरूप स्किल्स के विकास से सम्बंधित कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देती है, जिससे की बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सकेl
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे 2024 की थीम
वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे 2024 सोमवार 15 जुलाई के दिन मनाया जाएगाl इस वर्ष वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे की थीम “शांति और विकास के लिए युवा कौशल” हैl यह थीम शांति की स्थापना और संघर्ष के समाधान में युवाओं की अभिन्न भूमिका पर जोर देती हैl