26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमUttarakhandराजनीतिकिसे मिलने वाली है लोकसभा स्पीकर की पोस्ट? इण्डिया गठबंधन ने चंद्रबाबू...

किसे मिलने वाली है लोकसभा स्पीकर की पोस्ट? इण्डिया गठबंधन ने चंद्रबाबू नायडू को दी यह सलाह, सियासत में मची हलचल

किसे मिलने वाली है लोकसभा स्पीकर की पोस्ट? इण्डिया गठबंधन ने चंद्रबाबू नायडू को दी यह सलाह, सियासत में मची हलचल

Loksabha Speaker Post: लोकसभा के चुनाव ख़तम हो चुके हैं और सरकार बनने के बाद बारी आती है लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव कीl इस पद के सम्बन्ध में इंडिया गठबंधन ने टीडीपी और जेडीयू को एक सलाह दी हैl गठबंधन का कहना है की यदि आपको पार्टी बचानी है को सबसे अंत में चुना जाने वाला और सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास बचाए रखेंl

 

लोकसभा स्पीकर पद की मांग 

2024 लोकसभा चुनाव के पश्चात् अब नई सरकार बन चुकी हैl इसके साथ-साथ 24 जून नए संसद का सत्र भी प्रारंभ होने वाला हैl सभी महत्वपूर्ण पदों एवं सांसदों की शपथ पूर्ण होने के पश्चात् अंत में सबसे बड़ा काम लोकसभा स्पीकर के पद का चुनाव करना ही होगाl लम्बे समय से सरकार के बहुमत में होने पर लोकसभा स्पीकर का पद सत्ता के पक्ष को और डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की परंपरा चली आ रही हैl यह भी जान लें कि दोनों पक्षों की सहमति होने पर ही इन पदों पर नियुक्ति होती है, यदि किसी कारण से दोनों पक्षों की सहमति न बन पाई तो उस मामले में पद के लिए चुनाव करवाए जाते हैंl इस साल लोकसभा स्पीकर कौन बनेगा, इस बात का खुलासा 26 जून को हो जाएगाl 26 जून से ही स्पीकर चार्ज भी लगेंगेl

 

किसे मिलने वाली है लोकसभा स्पीकर की पोस्ट? इण्डिया गठबंधन ने चंद्रबाबू नायडू को दी यह सलाह, सियासत में मची हलचल

 

चुनाव ख़तम होने के बाद प्रथम दिन से ही यह बात सुनने में आ रही है कि बीजेपी पार्टी से चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन के बदले में लोकसभा स्पीकर के पद की मांग रखी हैl जब देश में अटल बिहारी बाजपाई की सरकार चल रही थी, उस समय भी टीडीपी के बालयोगी लोकसभा स्पीकर हुआ करते थेl दूसरी ओर नीतीश कुमार को चंद्रबाबू नायडू यह बात समझाते आ रहे हैं कि बीजेपी पार्टी के समर्थन के बदले उन्हें स्पीकर पद की मांग करनी चाहिए, इससे सरकार पर दबाव भी बना रहेगाl

INDIA गठबंधन की सलाह 

कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पार्टी को सलाह देते हुए कहा, “अगर बीजेपी पार्टी को कुछ गड़बड़ी नहीं करनी है तो लम्बे समय से चली आ रही एनडीए की पुरानी परंपरा के अनुसार लोकसभा स्पीकर का पद सहयोदी दलों को दे देना चाहिएl”

वहीं दूसरी तरफ आदित्य ठाकरे ने टीडीपी और जेडीयू को यह सलाह देते हुए कहा है कि अगर पार्टी को बचाना है तो लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहिएl अब यह टीडीपी और जेडीयू पर निर्भर करता है कि वह इस बारे में इंडिया गठबंधन से सलाह लेंगे या नहींl स्पीकर पद के सम्बन्ध में कहा जाता है, “जिसका स्पीकर उसी की सरकार” इसीलिए सम्भावना है कि बीजेपी पूरी कोशिश करेगी कि स्पीकर पद उन्हीं का होl

इटली से पीएम के लौटने के बाद ही होगा फैसला   

2014 के चुनाव में जब बीजीपी जीती तो सुमित्रा महाजन को लोकसभा स्पीकर बनाया गया थाl जबकि 2019 में जब बीजीपी जीती तो तो ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के पद पर थेl परन्तु वर्तमान चुनाव अर्थात 2024 में भाजपा के पास 2014 और 2019 जैसी मजबूत पकड़ नहीं हैl इसीलिए यह बात कही जा रही है कि टीडीपी ने भाजपा से लोकसभा स्पीकर के पद की मांग की हैl परन्तु बीजेपी का कहना है कि कहना है की किसी भी पार्टी ने हमसे ऐसी कोई मांग नहीं की हैl सूचना मिली है कि बीजीपी पार्टी स्पीकर का पद किसे देने वाली है, इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली से लौटने के बाद ही होगाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments