डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन हैं? एमसीडी ने क्यों किया दृष्टि आईएएस सील? राव आईएएस स्टडी सर्कल बेसमेंट में ऐसा क्या हुआ?
दृष्टि आईएएस सील: 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसकी वजह से 3 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई थीl इस घटना के बाद एमसीडी ने फ़ौरन एक्शन लेते हुए राजेंद्र नगर के कई यूपीएससी कोचिंग सेंटरों को सील कर दियाl इसी बीच डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के देश के टॉप आईएएस कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस सील कर दिया गयाl
राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हुआ था ये हादसा
दिल्ली में स्थित राजेन्द्र नगर को यूपीएससी की कोचिंग सेंटर के गढ़ के रूप में जाना जाता हैl 27 जुलाई यानी शनिवार को शाम के समय कई दिनों से हो रही भारी वर्षा की वजह से दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में बहुत पानी भर गया थाl पानी भरने की वजह से 3 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई थीl
बता दें कि हर साल लाखों की तादात में विद्यार्थी राजेन्द्र नगर के यूपीएससी कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेते हैं और IAS अफसर बनने की तैयारी करते हैंl इस हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ौरन एक्शन लिया और दिल्ली के बहुत से आईएएस कोचिंग सेंटरों को सील कर दियाl इसी बीच में देश के सबसे बड़े कोचिंग सेंटर्स में आने वाले एक दृष्टि आईएएस को भी सील कर दिया गयाl
आखिर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन हैं?
भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की तैयारी करने वाला और इसके आलावा अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला प्रत्येक छात्र डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को बहुत अच्छे से जानता हैl हाल ही आई सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का कैमियो भी देखने को मिला थाl डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को भारत में आईएएस गुरु के नाम से भी जाना जाता हैl
कहाँ हुआ था जन्म?
भारत में आईएएस गुरु के नाम से जाने जाने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जन्म भारत के हरियाणा राज्य में 26 दिसंबर 1973 को हुआ थाl बचपन से ही विकास दिव्यकीर्ति अपनी पढ़ाई लेकर बहुत गंभीर थेl बता दें कि आईएएस गुरु के माता और पिता हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थेl यही कारण था कि बचपन से ही डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को हिंदी विषय से ज्यादा लगाव थाl
सम्बंधित खबरें:-
- कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता
- राष्ट्रपति ने नियुक्त किए इन राज्यों के नए राज्यपाल – जानिए नए राज्यपालों की सूची
- अपर सचिव संजय टोलिया बैठक: चम्पावत के विकास कार्यों के लिए नई योजनाओं के निर्देश
- गाजियाबाद अपराध समाचार: रेलवे तकनीशियन पर हमला, अपराधियों ने मारी तीन गोलियां, राहगीर युवकों ने पहुंचाया अस्पताल
कहाँ हुआ थी शिक्षा पूरी?
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA की स्नातक डिग्री हासिल कीl इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में MA, M.Phil और PhD की पढ़ाई कीl अपनी PhD की डिग्री पूरी करने के बाद आईएएस गुरु ने ट्रांसलेशन में पोस्टग्रेजुएशन भी कियाl उन्होंने पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के विश्वविद्यालय और भारतीय विद्या भवन से की हैl
इस वजह से हुआ दृष्टि आईएएस सील?
27 जुलाई के दिन राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फीटों तक पानी भरने की वजह से 3 विद्यार्थियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थीl इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा सख्त एक्शन लिए गएl एमसीडी ने दिल्ली के बहुत से आईएएस कोचिंग सेंटरों को सील कर दियाl इसी बीच एमसीडी ने भारत के सबसे प्रचलित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को भी सील कर दियाl
मिली सूचना के अनुसार, MCD ने अपने सिविल लाइन जोन के अंतर्गत आने वाले मुखर्जी नगर में और आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप से सक्रिय कोचिंग सेंटरों, लाइब्रेरी और अन्य गतिविधि में कार्यरत लगभग 80बेस्मेंट्स को 2024 अगस्त से लेकर 13 मई 2025 तक सील कर दिया हैl