व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट: एआई स्टूडियो और नए चैटबॉट्स की ग्रैंड एंट्री
व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट अपडेट ला रहा है, जो कि एआई स्टूडियो फीचर से सम्बंधित हैl सूचना के मुताबिक व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट के इस नए एआई स्टूडियो फीचर में एडिशनल चैटबॉट्स होंगेl इस चैटबॉट की सहायता से व्हाट्सएप यूजर्स चैटबॉट से भिन्न-भिन्न प्रकार के सवाल पूछ सकते हैंl
व्हाट्सएप में होने जा रही है एडिशनल चैटबॉट्स और एआई स्टूडियो की ग्रैंड एंट्री
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आये दिन नये फीचर्स को लॉन्च करता रहता हैl आए दिन व्हाट्सएप पर नए फीचर्स की एंट्री होती रहती हैl हाल ही में कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप कंपनी ने मेटा AI को सर्च बार में ऑफर करना शुरू कर दिया थाl इसके बाद से ही कंपनी इस फीचर को लगातार अपग्रेड करने के बारे विचार कर रही हैl WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुलभता के लिए एडिशनल चैटबॉट्स और एआई स्टूडियो (AI Studio) फीचर को लॉन्च करने जा रहा हैl
व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट: WABetainfo ने शेयर की “एक्स” पर रिपोर्ट
आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर आने वाले हर एक फीचर की सूचना WABetainfo देता हैl हाल ही में WABetainfo ने फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट साझा करा हैl इस स्क्रीनशॉट में WABetainfo द्वारा बताया गया है कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर में प्रत्येक प्रकार के सवाल के लिए एक विशेष चैटबॉट होगाl
व्हाट्सएप कंपनी इस नए अपडेट में एक बहुत अच्छा सेक्शन दे रही हैl इस सेक्शन में व्हाट्सएप यूजर्स थर्ड पार्टी क्रिएटर्स के कई हेल्पफुल के साथ-साथ फन एआई को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैंl
व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट: AI चैटबॉट से पूछे हर तरह के सवाल
WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को बीटा Android 2.24.15.10 वर्जन में देखा जा सकता हैl व्हाट्सएप के इस लेटेस्ट अपडेट के अंतर्गत आने वाले फीचर को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फीचर व्हाट्सएप क्रिएटर्स को अपने एआई चैटबॉट्स क्रिएट प्रदान करने कि सुविधा भी दे सकता हैl
व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट के इस नए फीचर से व्हाट्सएप यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस नए फीचर की सहायता से यूजर्स अपने पसंदीदा चैटबॉट से भिन्न-भिन्न प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं और इसका पूरा आनंद प्राप्त कर सकते हैंl
WABetainfo से मिली सूचना के अनुसार, वॉट्सऐप का यह नवीनतम एआई फीचर जल्दी ही रोलआउट किया जा सकता हैl बीटा टेस्टिंग होने के पश्चात ही व्हाट्सएप कंपनी इस नवीनतम एआई फीचर के वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए उपलब्ध करेगाl जिसके बाद व्हाट्सएप यूजर्स इस एआई फीचर का आनंद उठा सकते हैंl