पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता में हाल ही में हुए नबन्ना अभियान के दौरान घरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बुधवार 28 अगस्त के दिन यानी आज 12 घंटे तक बंद का ऐलान कर दिया हैl बंद के बीच कई स्थानों पर काफी ज्यादा हंगामा और जंग का माहौल देखने को मिल रहा हैl
बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे पर जानलेवा हमला
बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे ने बताया कि आज बंद के दौरान वो कार से अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास की तरफ जा रहे थेl अभी कुछ दूर ही गए थे और रस्ते में भाटपाड़ा नगर पालिका में एक जेटिंग मशीन ने रास्ता ब्लॉक कर दियाl सड़क बंद देख कर उन्होंने कार रोक ली, लगभग 50 से 60 लोग वहां आए और उन्होंने बीजेपी नेता की कार पर 7 से 8 बम फेंके दिएl केवल इतना ही नहीं उनकी कार पर 6 से 7 बार राउंड फायरिंग भी कीl
बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया है कि उनपर किया गया हमला, टीएमसी और पुलिस की मिली-जुली साजिश हैl बीजेपी नेता का कहना है कि TMC ने उनकी हत्या की पूरी योजना बनाई थीl हालाँकि पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता का पूरा सहयोग किया और जानकारी भी दी हैl
प्रियांगु पांडे की हत्या की पूरी योजना बनाई गई: अर्जुन सिंह
प्रियांगु पांडे के साथ हुई इस घटना को लेकर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रियांगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैंl आज बंद के दौरान उनकी कार पर गोलीबारी और बम गिराकर जानलेवा हमला किया गयाl इस बीच उनके ड्राइवर को गोली लग गई हैl यह पूरी घटना एसीपी की उपस्थिति में ही घटित हुई हैl”
नेता अर्जुन सिंह ने आगे कहा, “साफ़-साफ़ पता चल रहा है कि प्रियांगु पांडे की हत्या करने की पूरी योजना बनाई गई थीl अब TMC के पास बहस करने या लड़ने के लिए कोई ख़ास मुद्दा नहीं बचा, जिसकी वजह से अब TMC इस प्रकार की नीच हरकतें कर रहे हैंl घटना के दौरान दो लोग घायल हुए हैं और एक तो काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही हैl”