3 सितंबर 2024 को विधानसभा में ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल एंटी रेप बिल पेश किया गयाl डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर बीजेपी की चुप्पी पर ममता बनर्जी भड़क उठी हैं और उन्होंने विधानसभा में बीजेपी पर तरह-तरह के सवाल उठाए हैंl उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस जगह बीजेपी के विधायक खुद बलात्कार जैसे संगीन मामलों के आरोपी होते हैं, उस जगह वो चुप्पी क्यों साध लेते हैं?”
पश्चिम बंगाल एंटी रेप बिल पारित
मंगलवार 3 सितंबर 2024 को यानी आज पश्चिम बंगाल की विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रेप के खिलाफ विधेयक पेश किया गयाl इस विधेयक में अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गयाl विधेयक पेश करने दौरान विधानसभा के भीतर ममता बनर्जी ने रेप के मामले पर गंभीरता व्यक्त करते हुए कहा, “देश में हो रहे बलात्कार के मामलों के विरोध में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, क्योंकि यह समाज का विष हैl”
सीएम ममता बनर्जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “देश में जब भी रेप जैसी गंभीर घटना होती है तब मैं अपनी कलम से खुद इन मामलों पर लिखती हूंl इसीलिए जब कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ यह घटना हुई थी उस समय भी मैंने अपने अपने कलम से खुद शब्दों को लिखा थाl”
43 वर्ष पूर्व महिलाओं की रक्षा के लिए हुआ था समिति गठन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, “आज से करीब 43 वर्ष पूर्व 3 सितम्बर के ही दिन वर्ष 1981 में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा पूरे विश्वभर के देशों में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु ‘महिलाओं के साथ किए जा रहे सभी तरह के भेदभाव के उन्मूलन पर सम्मेलन’ हेतु एक समिति का गठन किया गया थाl इसी सम्बन्ध में आज मैं भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने वाले नागरिक समाजों से लेकर छात्रों तक हर व्यक्ति का हार्दिक अभिनंदन करती हूंl”
बीजेपी पर फेक न्यूज का सहारा लेने का आरोप
सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, “कोर्ट की बाग़-डोर राज्य सरकार के हाथ में नहीं है, बल्कि यह कोर्ट तो विपक्षियों के हाथों में हैl कामदुनी के मामले में पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी विपक्ष के द्वारा किया जा रहा है उसका सटीक उत्तर देना हमारा मूल अधिकार हैl विपक्ष हम पर सवाल उठा रहा है कि कोलकाता में हुआ रेप केस आखिर किसकी जिम्मेदारी है? लेकिन मैं यह भली-भाँती समझती हूं कि विपक्ष द्वारा पेश किए गए सभी कागज, खास-तौर पर न्यूज आर्टिकल्स में से बहुत कुछ फेक हैंl इसीलिए मैं उस सभी की जांच चाहती हूंl”
ममता बनर्जी का बीजेपी पर जोरदार हमला
ममता बनर्जी ने विधानसभा की भरी बैठक में बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “जहां पर बीजेपी के विधायक स्वयं ही बलात्कार जैसे मामलों के आरोपी होते हैं, वहां बीजेपी पार्टी चुप क्यों हो जाती हैl यह एक गंभीर मामला है, जिसका जवाब देना अत्यंत आवश्यक हैl”