24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsखटीमा में मौसम का तांडव, बिजली गिरने से हुई भाई-बहन की मौत,...

खटीमा में मौसम का तांडव, बिजली गिरने से हुई भाई-बहन की मौत, इस वक्त हुआ था यह दर्दनाक हादसा

खटीमा में मौसम का तांडव, बिजली गिरने से हुई भाई-बहन की मौत, इस वक्त हुआ था यह दर्दनाक हादसा

मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य में मौसम को लेकर 24 जून से लेकर 29 जून तक पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार 24 जून को उत्तराखंड में बहुत तेज बिजली के साथ वर्षा होने वाली थी।

आज 24 जून को खटीमा के सैजना गांव में दो सगे भाई-बहन के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने के कारण, दोनों की तत्काल मौत हो गई। सूचना मिली है कि दोनों भाई बहन अपनी मां और बड़े भाई के साथ धान रोपाई करने के लिए खेत में गए थे। दोनों की अचानक बिजली गिरने के कारण मौत होने से आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया।

सूचना मिली है कि 24 जून सोमवार की सुबह यानी आज सुहावनी राणा उम्र 22 वर्ष और सुमित राणा उम्र 19 वर्ष धान की रोपाई लगाने के लिए अपने खेत में गए थे। इसी दौरान रोपाई करते वक्त दोनों भाई-बहन के ऊपर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों खेत में ही बेहोश हो गए। खेत में आस-पास धान की रोपाई कर रहे परिजन दोनों को जल्दी-जल्दी में खटीमा के उपजिला चिकित्सालय ले गए।

 

खटीमा में मौसम का तांडव, बिजली गिरने से हुई भाई-बहन की मौत, इस वक्त हुआ था यह दर्दनाक हादसा

 

 

खटीमा उपजिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निशिकांत ने दोनो भाई-बहन की अच्छी तरह जांच की, जिसके बाद पता चला की दोनों की मृत्यु हो चुकी है। डॉक्टर ने बताया कि बिजली बहुत तेज थी जिसने दोनों पर खतरनाक अटैक किया है, जिसके कारण दोनों की तुरंत ही मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और पूरे सैजना गांव में शोक छा गया है। दोनों भाई-बहन बिल्कुल जवान ही थे, उनकी कोई उम्र नहीं थी मौत की लेकिन दोनों को क्या पता था कि ये दिन उनकी जिंदगी का आखरी दिन होगा। इस घटना के कारण मृतक के मां और बड़ा भाई गहरे सदमें में हैं। इसके अलावा पूरा गांव दोनों भाई-बहन की मृत्यु का शोक माना रहा है।

अस्पताल के प्रबंधन द्वारा मौके पर घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर निशिकांत ने पूरी घटना पुलिस को बताई जिसके बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना के विषय में सूचना देते हुए खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी ने कहा कि खटीमा के सैजना गांव में अचानक से तेज आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो सगे भाई-बहनों की मौत हो गई है। मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। खटीमा के तहसीलदार हिमांशु जोशी ने कहा कि मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार जल्द ही उचित मुआवजा दे दिया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments