विनेश फोगाट मेडल केस अपडेट: क्या विनेश को मिलगा सिल्वर मेडल? क्या है CAS के फैसले का समय?
विनेश फोगाट मेडल केस अपडेट: भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट मामले पर बनी हुई दुविधा आज खत्म हो जाएगीl 13 अगस्त मंगलवार को यानी आज विनेश फोगाट मेडल केस पर फैसला सुना दिया जाएगाl मतलब विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं इसे लेकर CAS आज अपना फैसला सुना देगीl ऐसे में पूरे भारत की नजरें सीएएस के इस फैसले पर टिकी हुई हैंl
विनेश फोगाट को लेकर CAS से न्याय की उम्मीद
पूरे देश को विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने के मामले को लेकर CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) से न्याय करने की आशा हैl 13 अगस्त मंगलवार के दिन यानी आज विनेश के मामले पर सीएएस द्वारा अपना फाइनल फैसला सुना दिया जाएगाl जानकारी के मुताबिक, CAS द्वारा सुनाया जाने वाला फैसला भारत के समय के हिसाब से रात 9:30 तक आ जाएगाl
9 अगस्त को मामले पर हुई बहस
9 अगस्त के विनेश के मामले को लेकर सीएएस में लगभग तीन घंटे तक जमकर बहस हुईl बता दें कि विनेश की तरफ से इस पूरे मामले को भारत के सबसे प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे द्वारा ही हेंडल किया जा रहा हैl मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट के मेडल मामले की सुनवाई खत्म होने के बाद CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) ने विनेश से तीन बड़े सवालों के जवाब की मांग की हैl विनेश से पूछे गए सवालों के जवाब के बाद ही सीएएस इस मामले को लेकर अपना फैसला सुनाएगीl
सम्बंधित खबरें:-
- दिलीप ट्रॉफी 2024: विराट-रोहित ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश टेस्ट से पहले खेलेंगे इस टूर्नामेंट में
- स्वतंत्रता दिवस 2024: अहमदाबाद से गांधीनगर तक अमित शाह की तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान की जानिए खास बातें
- रीतिका हुड्डा की शानदार तकनीकी जीत, अब क्वार्टर फाइनल में इस शख्स से होगी टक्कर
- स्वतंत्रता दिवस 2024: इस वर्ष का ख़ास समारोह, ऐसे डाउनलोड करें ‘हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र’
क्वार्टर फाइनल से लेकर सेमीफाइनल तक शानदार जीत
बता दें कि भारतीय दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा वर्ग में कुश्ती खेलकर अपना शानदार प्रदर्शन उजागर किया थाl पेरिस ओलंपिक के दौरान ही विनेश ने कुश्पती में हले चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी पहेलवान के साथ-साथ पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहेलवान को भी हरा दिया थाl
विनेश ने पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल सहित सेमीफाइनल में भी शानदार जीत हासिल कीl इतना लम्बा सफर तय करने के बाद विनेश फाइनल में पहुंच गई थींl भारत के प्रत्येक नागरिक को विनेश से पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थीl
फाइनल में एक कारण से हुई डिसक्वालीफाई
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल के दिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गयाl जिसके बाद विनेश फोगाट ने अपने साथ हुए इस मामले को लेकर सिल्वर मेडल की मांग कर सीएएस में अपील दर्ज कर दीl आज रात लगभग 9:30 बजे सीएएस इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगीl पूरे भारत ने सीएएस से विनेश के समर्थन में फैसला कर उसे सिल्वर मेडल देने का फैसला करने उम्मीद लगाई हुई हैl यदि सीएएस का फैसला विनेश के समर्थन में हुआ और उसे सिल्वर मेडल मिल गया तो यह पेरिस ओलंपिक में भारत द्वारा जीता गया सातवां मेडल होगाl