‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ नजर आएंगे वरुण धवन, इमोशनल अनाउंसमेंट वीडियो से फैंस को दिया सरप्राइज
‘बॉर्डर 2’ फिल्म में स्टार सनी देओल के साथ वरुण धवन के नजर आने को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाएं चल रहीं थींl आखिर में वरुण धवन ने सिटाडेल हनी और बेबी जॉन जैसी आकर्षक फिल्मों के दौरान अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा कर ही दी है। वरुण ने लम्बे समय से चली आ रही चर्चाओं की पुष्टि कर दी है और एक अनाउंसमेंट वीडियो साझा किया है।
29 साल बाद हुई “बॉर्डर 2” की एंट्री
बॉर्डर फिल्म वर्ष 1997 में बनाई गई थीl बता दें की यह फिल्म पूर्ण रूप से वर्ष 1971 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित थीl इसके अलावा बॉर्डर फिल्म वर्ष 1997 में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे मशहूर अभिनेताओं ने अहम भूमिका को निभाया थाl 1997 से लेकर अब 2024 में लगभग 29 साल बाद बॉर्डर फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा हैl
कुछ समय पहले ही हुई थी बॉर्डर 2 की घोषणा
बता दें कि कुछ समय पहले ही फिल्म के मेकर्स ने जल्द ही बॉर्डर 2 के आने की घोषणा की गई थी। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में सनी देओल की भूमिका तो अहम है, परन्तु इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैंl
पहले यह सूचना मिली थी कि सनी देओल के साथ फौजी के किरदार की अहम भूमिका को बॉलीवुड के “ड्रीम गर्ल” के अभिनेता आयुष्मान खुराना निभाएंगे, परन्तु अब खबर आ रही है कि आयुष्मान को फिल्म से बाहर कर दिया गया हैl अब इस फिल्म में सनी देओल के साथ फौजी के किरदार को बॉलीवुड के ‘भेड़िया’ यानी वरुण धवन निभाते हुए नजर आएंगेl
सम्बंधित खबरें:-
मूवी में फौजी के किरदार में होंगे वरुण धवन
बता दें कि वरुण से पहले आयुष्मान खुराना के पास फिल्म का ऑफर आया था, परन्तु आयुष्कोमान ने इसे मन कर दियाl जिसके बाद से ही फैंसों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉर्डर 2 के लिए वरुण धवन को चुन लिया गया है। फिल्म में वरुण एक फौजी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगेl
वरुण ने शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो
वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जब मैंने बॉर्डर फिल्म देखि तो उस समय मैं कक्षा 4 में पढ़ता था, मैंने चंदन सिनेमा जाकर यह फिल्म देखी थीl बचपन में इस फिल्म का मुझपर गहरा प्रभाव पड़ा। अब भी मुझे अच्छी तरह स्मरण है कि सिनेमा हॉल में बैठे हम सभी लोगों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को काफी गहराईयों से महसूस किया थाl”
वरुण धवन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “जेपी दत्ता जी की फिल्म ‘वॉर’ मेरी सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है। भूषण कुमार और जेपी सर द्वारा बनाई गई ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में एक फौजी का किरदार निभाना मेरे लिए सबसे ख़ास पल होगाl सबसे अहम बात तो यह है कि इस फिल्म के माध्यम से मुझे अपने सनी पाजी (सनी देओल) के साथ काम करने का मौका मिला, जो इन लम्हों को और भी खास बनाते हैं। मैं इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूँl”