26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमIndiaअपराधUttar Pradesh Crime News: यूपी के अलीगढ़ में सामने आया भाजपा कार्यकर्त्ता...

Uttar Pradesh Crime News: यूपी के अलीगढ़ में सामने आया भाजपा कार्यकर्त्ता की हत्या का मामला, पूरे इलाके में मची सनसनी 

Uttar Pradesh Crime News: यूपी के अलीगढ़ में सामने आया भाजपा कार्यकर्त्ता की हत्या का मामला, पूरे इलाके में मची सनसनी 

Uttar Pradesh Crime News: 2024 के चुनावों की इस रंजिश के दौरान यूपी के अलीगढ़ के एक भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार की हत्या का मामला सामने आया हैl सूचना मिली है कि वीरेंद्र कुमार को कुछ अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दीl इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गईl स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हैl

यह मामला यूपी, अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के ग्राम जड़ाना नगलिया से सम्बंधित हैl कल शाम के समय ग्राम जड़ाना नगलिया के भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रधानपति वीरेंद्र कुमार की कुछ हमलावरों ने सबके सामने गोली मरकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गएl हत्या की इस घटना का कारण प्रधानी के चुनाव की रंजिश को बताया जा रहा हैl

वीरेंद्र कुमार की हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी सहित पूरी पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईl पुलिस ने मामले की तफतीस करना शुरू कर दिया हैl इसके आलावा पुलिस द्वारा पूर्व प्रधान पक्ष से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही हैl सरे-आम हत्या की इस घटना से पूओरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी हैl

चुनावी रंजिश में की गई थी वीरेंद्र कुमार की हत्या 

वीरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में पूर्व प्रधान के ऊपर प्रधानी के चुनाव की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया गया हैl भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल लाला के करीबी थेl बताया जा रहा है कि वीरेंद्र कुमार और क्षेत्र के पूर्व प्रधान संजय कुमार के बीच पुरानी रंजिश चल रही थीl काफी समय से पोएरे इलाके में से केवल इन्ही दोनों के घर से प्रधान बनते आ रहे हैंl पिछली बार ग्राम जड़ाना नगलिया के प्रधान संजय कुमार बने परन्तु इस बार संजय कुमार नहीं जीत पाएl इस बार पंचायत चुनाव में वीरेंद्र कुमार की पत्नी शीतल प्रधान बनी हैंl

वीरेंद्र कुमार के भाई मणि शंकर ने बताया कि प्रधानी को लेकर संजय कुमार और वीरेंद्र के बीच रंजिश मामला चला आ रहा थाl मेरा भाई मंगलवार की शाम को गौशाला जा रहा था और उसके साथ कुछ लोग और थे, जो उससे थोडा पीछे थेl गौशाला हमारे गाँव से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैl चार पांच गाँव के लोग थे, उन्होंने वीरेंद्र को रोका और उसका चश्मा उतार कर उसके ऊपर आठ नौं गोलियों की फायरिंग कर दीl इस मामले पर पुलिस की कारवाही जारी हैl

मामले की जांच में लगी है अलीगढ़ की ख़ुशी

भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह द्वारा बताया गया कि उनके पास एक टेलीफोन आया था, जिसमें कोई बोल रहा था कि वीरेंद्र कुमार को गोली मार दी गई हैl इसके आलावा उन्होंने कहा कि वीरेंद्र भाजपा का मजबूत कार्यकर्ता थाl

इस मामले पर अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ये जड़ाना गाँव की घटना हैl यहाँ एक वीरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति की गोलियां मरकर हत्या कर दी गई है, जिनकी वाइफ इस ग्राम की प्रधान हैंl पुलिस मामले की जांच में लगी हुई हैl अभी मामला पूरी तरह हल नहीं हुआ हैl पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया जा रहा हैl इस मामले के चलते पुलिस द्वारा कुछ लोगो को भी हिरासत में लिया गया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments