24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होममौसमUttarakhand Weather Alert: आज मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में भारी...

Uttarakhand Weather Alert: आज मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में भारी वर्षा का रेड अलर्ट, इन 6 जिलों में छुट्टी की घोषणा, बद्रीनाथ में भी बड़ा अलकनंदा का जलस्तर 

Uttarakhand Weather Alert: आज मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में भारी वर्षा का रेड अलर्ट, इन 6 जिलों में छुट्टी की घोषणा, बद्रीनाथ में भी बड़ा अलकनंदा का जलस्तर 

उत्तराखंड में बारिश ने हाहाकार मचा रखा हैl उत्तराखंड में मानसून आए हुए अभी कुछ ही दिन हुए कि बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है और नदियों का जल स्तर भी बहुत भारी मात्रा में बढ़ गया हैl इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी जल का भराव बढ़ गया हैl उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज यानी 2 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हैl

मौसम विभाग ने जारी किया उत्तराखंड में भारी बारिश वर्षा का रेड अलर्ट

आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भरी वर्षा होने का अनुमान लगाया हैl  मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 6 जिलों नैनीताल,अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर और बागेश्वर, के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया हैl इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 4 जिलों में हैवी रेन का येलो अलर्ट भी जरी किया हैl ये चार जिले देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार हैंl

KOLORO 1719898466595

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड के रेड अलर्ट वाले जिलों में तेज बिजली गरजने के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैl इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा, “जिन क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है, वहां के निवासियों को बहुत सावधान रहने की जरूरत हैl

चारधाम यात्रा कर रहे लोगों को मौसम विभाग ने दी सलाह 

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को मौसम विभाग ने विशेष सलाह दी हैl मौसम विभाग ने तीर्थयात्रियों से कहा कि उन्हें यात्रा के दौरान खली ढलानों पर नज़र रखनी चाहिएl मौसम विभाग ने यह भी कहा कि यदि बहुत ज्यादा आवश्यक न हो तो इन दिनों चारधाम यात्रा पर न जाएl

रेड अलर्ट के कारण 5 जिलों में स्कूलों की छुट्टी 

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य में जारी किये गए भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई हैl उत्तराखंड के 5 जिलों अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत, में आज यानी 2 जुलाई को 1st से 12th तक के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया हैl

लगातार हो रही वर्षा के कारण बद्रीनाथ में बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर    

उतराखंड राज्य के कुछ क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा के कारण जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया हैl उत्तराखंड के चारधामों में से एक प्रमुख धाम बद्रीनाथ में अलकनंदा का जलस्तर भी बहुत अधिक बढ़ गया हैl बद्रीनाथ में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ आ गयी है, जिसमें मास्टर प्लान कार्यों के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी बह गया हैl वैकल्पिक मार्ग के बाढ़ में बह जाने के कारण बद्रीनाथ में रिवर फ्रंट का काम भी बंद कर दिया गया हैl अब बद्रीनाथ में मास्टर प्लान पर कार्य कर रही संस्था दुबारा से कार्य शुरू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बना रही है, जिस पर अभी कार्य किया जा रहा हैl

उत्तराखंड में रेड अलर्ट के कारण बद्रीनाथ का तप्तकुंड भी करवाया खली  

बद्रीनाथ की अलकनंदा नदी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने के कारण, श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने वाले तप्तकुंड को खली करवा दिया गया हैl अलकनंदा के बढ़ते हुए जल स्तर का पानी को तप्तकुंड तक पहुँचने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments