उत्तराखंड: शिक्षकों को ले जा रहा वाहन हुआ बड़े हादसे का शिकार, एक शिक्षक की हालत गंभीर
उत्तराखंड राज्य के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में इन दिनों लगातार हो रही भीषण वर्षा के कारण यातायात के मार्ग बाधित हो गए हैंl ऐसे में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैंl सोमवार 23 सितम्बर को यानी आज उत्तराखंड में शिक्षकों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैl बताया जा रहा है कि हादसे में सभी शिक्षक घायल हुए हैं, जबकि एक शिक्षक की हालत काफी ज्यादा गंभीर हैl
अचानक पलटा वाहन, सभी शिक्षक घायल
उत्तराखंड राज्य में शिक्षकों को ले जा रहा एक वाहन बड़े हादसे का शिकार हो गयाl शिक्षकों को ले जा रहे वाहन के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने से इलाके में हडकंप मच गया हैl वाहन में मौजूद सभी शिक्षकों को हादसे में घायल हो गए हैंl जानकारी के मुताबिक, इस वाहन में करीब 10 से 12 शिक्षक सवार थेl
बताया जा रहा है कि वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ की ओर जा रहा थाl जैसे ही वाहन नागथली छोटी मणि के निकट गढ़वाल गाड़ पर पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गयाl हादसे से में सभी शिक्षक घायल हुए हैंl
सम्बंधित खबरें:-
टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य के जिला उत्तरकाशी में एक वाहन कुछ शिक्षकों को लेकर जा रहा था कि तभी अचानक से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन में करीब 10 से 12 शिक्षक मौजूद थे। यह वाहन शिक्षकों को चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ की तरफ लेकर जा रहा था।
नागथली छोटी मणि के निकट गढ़वाल गाड़ पर पहुंचते ही सड़क पर अचानक से वाहन पलट गया। हालांकि, वाहन पलटने के बावजूद भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में वाहन में सवार सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना मिली है।
मौके पर पुलिस सहित एसडीआरएफ टीम मौजूद
सोमवार 23 सितम्बर की सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत आने वाले बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलीl घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व टीम सहित थाना चिन्यालीसौड़ की पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और 108 एम्बुलेंस मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गईंl
पुलिस ने बताया, “तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी मणी नैल के पास वाहन चालक देवेंद्र सिंह चौहान कुछ शिक्षकों को स्कूल ले जा रहा था। इसी दौरान अचानक से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया।” हादसे में एक व्यक्ति की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। जबकि वाहन में सवार अन्य लोगों की स्थिति सामान्य ही है। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में करीब 10 से 12 टीचर सवार थे, जिसमें से एक शिक्षक की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।