उत्तराखंड: 7 साल से बंद पड़ी सड़क, ग्रामीणों का पैदल सफर बना रोज़ का संघर्ष!
उत्तराखंड: 2017 में हुई थी सड़क बंद
आज भी ग्रामीण कर रहे सड़क खुलने का इन्तेजार
पिछले कई सालों से गांव के लोग इस सड़क के खुलने का इन्तेजार कर रहे हैं और सड़क को खोलने के लिए गुहार भी लगा रहे हैं। परन्नतु कोई भी उनकी पुकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिसके परिणाम स्वरूप आज तक यह सड़क बंद पड़ी हुई है।
ग्रामीणों के लिए पैदल सफर करना बना संघर्ष
बीते 7 सैलून के सद्रक बंद होने की वजह से गांव वालों को पैदल सफर करना पद रहा है, जो कि उनके लिए एक संघर्ष बन चुका है। 7 सालों से सड़क खुलने का इंतजार करते-करते अब ग्रामीणों का धैर्य टूट चुका है। जिसके बाद सभी गांव वालों ने बीते सोमवार के दिन सड़क पर आकार जोरदार प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द सड़क को खोलने की मांग उठाई हैl
उत्तराखंड: सड़क नहीं खुली तो डीएम कार्यालय होगा धरना
गांव वालों का कहना है कि पिछले 7 सालों से वो सभी सड़क के खुलने की पुकार लगा रहे हैं और अब वो सड़क के खुलने का इन्तेजार करते-करते थक चुके हैं। बीते सोमवार के दिन सभी ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा सड़क न खोलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कीl
गांव वालों ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से सड़क बंद होने की वजह से गर्भवती महिलाओं, बीमारों को पैदल चलाकर अस्पातल तक ले जाया जा रहा है। इतने सालों से हर दिन हमारे गांव के बच्चे अपनी जान को खतरे में डालकर इस सड़क से पढ़ने के लिए स्कूल जाते आ रहे हैं। आक्रोश में आए ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि इस सड़क को खुलवाने का कार्य जल्द ही शुरू नहीं किया गया तो हम सभी गांव वासी डीएम कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगेl”