उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैl दरअसल, रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अचानक से बेकाबू होकर खाई में जा गिराl जानकारी के मुताबिक, वाहन में 4 युवक थेl हादसे में सभी युवक बुरी तरह घायल हो गए हैंl 2 युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया हैl
उत्तराखंड: 2 युवकों की हालत गंभीर
रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैl जानकारी के मुताबिक, वाहन में 4 युवक मौजूद थे, जिनमें से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैl दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ घायल लोगों को रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद युवकों को तत्काल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया हैl
सम्बंधित खबरें:-
उत्तराखंड: यह था पूरा मामला
घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात यानी 10 अक्टूबर को 10:19 बजे के करीब आपदा प्रबंधन को घटना की सूचना मिली कि रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास के वन प्रभाग कार्यालय के निकट एक एक्सयूवी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।
मौके पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम और डीडीआरएफ टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईं और वहां खायी में गिरे सभी घायल युवकों का रेस्क्यू कर बहार निकाल लियाl इसके बाद टीम ने घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दियाl
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मुकेश सिंह (उम्र 25 वर्ष) पुत्र हयात सिंह, आशिष पंवार (उम्र 26) पुत्र कृष्णा, मयंक सिंह पुत्र अरविंद और आयुष (उम्र 17 वर्ष) पुत्र रमेश सवार थे।