उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस ने यहाँ से किया नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी पहन कर दे रहा था इन गैरकानूनी कामों को अंजाम
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पुलिस बनने का नाटक कर रहा था और बहुत से गैरकानूनी कामों को अंजाम भी दे रहा था।
नकली पुलिस वाले को किया गिरफ्तार
हरिद्वार के लक्सर और रुड़की जीआरपी थाने की टीम ने मिलकर एक नकली पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा सूचना मिली है कि आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के सामने पुलिस होने का नाटक किया करता था और फिर उन पर रौब जमाकर उन्हें लूट लिया करता था। पुलिस को आरोपी युवक के पास से चोरी किए हुए 3 मोबाइल, पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट और बैच भी मिला है। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि युवक पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।
एसपी जीआरपी सरिता डोबल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया पूरा मामला
एसपी जीआरपी सरिता डोबल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पूरे मामले को समझाया है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस को पिछले कई दिनों से लगातार लोगों से शिकायत मिल रही थी कि एक पुलिसवाला आम लोगों पर रौब दिखाकर उन्हें लूट रहा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही उन्होंने फौरन पुलिस की एक टीम का गठन किया।
पुलिस की टीम ने आस-पास की सभी जगहों की अच्छी तरह से जांच करी और हर जगह के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए। पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन पर लगे हुए सीसीटीवी फुटिज से आरोपी युवक का पता चला, जिसके बाद पुलिस की टीम ने रुड़की रेलवे स्टेशन से आरोपी युवक को पुलिस की नकली वर्दी में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय भी युवक ने संजय नाम की नेमप्लेट लगा रखी थी और रेल यात्रियों पर अपना रौब दिखा रहा था।
पुलिस ने कहा, “आरोपी युवक को मिलेगी उचित सजा”
पुलिस द्वारा आरोपी युवक को रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने युवक से बड़ी ही सख्ती से पूछताछ करी, जिसके बाद युवक ने बताया कि उसका नाम जरीफ है और वह देहरादून का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि युवक को उसके द्वारा किये गए अपराधों की सजा जरूर मिलेगी l पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है और युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।