Uttarakhand News: गरीब परिवार में नामकरण की खुशियाँ चढ़ी आग की भेंट, अचानक लगी भयानक आग
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में स्थित मोटाहल्दू क्षेत्र के पाड़लीपुर गांव में निवास करने वाला एक गरीब परिवार के लोग घर में अपने पुत्र के नामकरण की खुशियां मना रहा थाl इसी दौरान अचानक से उनके घर में आग लग गयी और पूरे परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ाl
Uttarakhand News: सूचना मिली है कि पाड़लीपुर गांव मे रहने वाले कैलाश मौर्य के परिवार में 5 जून की रात्रि को उनके पुत्र के नामकरण की खुशियां मनाई जा रही थींl इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते अचानक कैलाश मौर्य की झोपड़ी में आग लग गईl देखते ही देखते कुछ समय बाद आग ने एक भयानक रूप धारण कर लिया।
आग के इस भयानक रूप के कारण कैलाश की झोपड़ी में रखा हुआ धान, गेहूं, कपड़े, मोबाइल, गहने, व नगद राशि एवं घर में रखी अन्य चीजे, सब कुछ जलकर खाक हो गयाl इस आग के कारण गरीब परिवार के पूरे जीवन भर मेहनत से जोड़ी हुई साड़ी वस्तुएं भी नष्ट हो गई। इस घटना के बाद परिवार के ऊपर रोजी-रोटी का भारी संकट आ गयाl
घटना से पीड़ित गरीब परिवार के कैलाश मौर्य ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को भी दी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ी तुरंत पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर निरंतर बदती जा रही आग पर काबू पाया लियाl इस सब के बाद मोटाहल्दू क्षेत्र के पटवारी भी मौके पर पहुंच गएl क्षेत्र के पटवारी की ओर से कैलाश मौर्य को मदद का भरोसा भी दिलाया गयाl लेकिन पटवारी या अन्य किसी की तरफ से कैलाश की कुछ मदद नहीं हो पाईl इस कारण कैलाश और उनके परिवार को जीवन यापन करने में भी गहन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कैलाश मौर्य ने अपने क्षेत्र के कुछ सामाजिक व्यक्तियों से भी अनुरोध किया है कि उनकी कुछ मदद करें, जिससे की उनके परिवार को रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकना न हो।