Uttarakhand New Traffic Rules: राज्य में चौपहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता तो दुपहिया वाहन के लिए हेलमेट पर सख्ती
Uttarakhand New Traffic Rules: उत्तराखंड राज्य में लगातार भीषण सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैंl इन हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य की सरकार ने अब सख्त एक्शन लेने का निर्णय लिया हैl राज्य की सरकार यातायात सबंधी कुछ नियमों को अनिवार्य करते हुए उन्हें तोड़ने वाले लोगों के लिए सख्ती करने का फैसला किया हैl
उत्तराखंड के यातायात नियमों के अनुसार राज्य में दुपहिया वाहन (दो पहियों वाला वाहन) पर बैठी हुई पीछे की सवारी के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, जिसे तोड़ने वाले व्यक्ति पर राज्य सरकार द्वारा सख्ती की जाएगीl इसके आलावा चौपहिया वाहन में भी सीट बेल्ट पहनने को अनिवार्य कर दिया जाएगाl सोमवार के दिन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में यातायात सम्बन्धी नियमों के निर्देश दिए। परिवहन विभाग से सड़क दुर्घटनाओं के बाद हुए डेथ ऑडिट के फलस्वरूप उठाए गए सुधारात्मक कदमों पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रिपोर्ट तलब की है।
सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक: सोमवार के दिन सीएस राधा रतूड़ी द्वारा राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक सचिवालय में ली गयी थीl इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूरी तरह से फेसलेस चालान सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिएl इसके आलावा उन्होंने शहरों में ड्रोन कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं चालान और राज्य की सीमाओं व सभी मुख्य मार्गों पर एएनपीआर कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक में शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए हैंl उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में सप्ताह में कम से कम एक दिन बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल को आरएलवीडी सिस्टम तथा एएनपीआर से अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने दुपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली सवारी के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य कर दिया हैl इसके साथ-साथ उन्होंने चौपहिया वाहनों में भी सभी के लिए सीट बेल्ट के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैंl
आजकल लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताते हैंl इसीलिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के पुलिस विभाग को यातायात जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करने को कहा भी कहा हैl बैठक के दौरान उन्होंने गुड समेरिटन व हिट एंड रन के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने राज्य के मार्गों पर वैज्ञानिक तरीके से गति सीमा को निर्धारित करने की योजना पर तत्परता से काम करने को भी कहाl