27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होममौसमउत्तराखंड: चम्पावत के मटियानी में बादल फटने से लैंडस्लाइड, एक महिला की...

उत्तराखंड: चम्पावत के मटियानी में बादल फटने से लैंडस्लाइड, एक महिला की मौत

उत्तराखंड: चम्पावत के मटियानी में बादल फटने से लैंडस्लाइड, एक महिला की मौत

 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत में इन दिनों मॉनसून अपने अंतिम समय में हैl इसके बावजूद भी मूसलाधार वर्षा का प्रचंड प्रकोप छाया हुआ है और यह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैl जिला चंपावत से बादल फटने की सूचना मिल रही हैl जानकारी के मुताबिक, आपदा के दौरान दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैंl इलाके के एसडीएम रिंकु बिष्ट ने आपदा की पुष्टि की हैl

उत्तराखंड के मटियानी में फटा बादल

उत्तराखंड राज्य के बहुत से जिलों में मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले ही भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी कर दिया थाl मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट बिलकुल सही साबित हुआ हैl जिला चंपावत में गुरुवार 12 सितम्बर के दिन से ही लगातार भीषण वर्षा हो रही हैl

 

उत्तराखंड: चम्पावत के मटियानी में बादल फटने से लैंडस्लाइड, एक महिला की मौत

 

वहीं शुक्रवार 13 सितम्बर के दिन चंपावत जिले के लोहाघाट नगर में नेपाल सीमा से सटे हुए मटियानी में बादल फटने की घटना सामने आई हैl बदल फटने की वजह से मटियानी में पानी का सैलाब आ गया हैl इस आपदा के कारण आए जल के सैलाब की चपेट में आकर एक महिला की दुखद मौत हो गईl जबकि आपदा के दौरान केवल दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैंl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

आपदा से निपटने हेतु बचाव कार्य जारी 

जिला चम्पावत के लोहाघाट की एसडीएम रिंकु बिष्ट ने मटियानी में बादल फटने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला चम्पावत के लोहाघाट ब्लॉक के मटियानी में शुक्रवार 13 सितम्बर को बादल फट गया थाl बदल फटने के कारण इलाके में भारी लैंडस्लाइड भी हुआ थाl
सबसे पहले हमें घटना के विषय में सूचना मिली कि बादल फटने के कारण इलाके में हुई लैंडस्लाइड की चपेट में केवल पांच लोग ही आए हैं, परन्तु कुछ देर बाद में हमें दुबारा सूचना दी गई कि वहां मौजूद दो बच्चों पहले ही किसी सुरक्षित जगह पर चल गए थेl मामले की गंभीरता को देखते हुए रेस्क्यू एवं बचाव कार्य चलाया गयाl बचाव अभियान के दौरान दो लोगों को लैंडस्लाइड से सुरक्षित निकाल लिया गयाl फिलहाल दोनों व्यक्ति बिलकुल ठीक हैं, बस दोनों को हल्की सी चोटें ही आई थी l

आपदा में एक महिला की मौत

दूसरी तरफ, बचाव अभियान के दौरान एक महिला लापता थी, उसे खोजने की बहुत कोशिश की जा रही थी लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा थाl परन्तु शाम के समय तक लापाता महिला का शव मिल गयाl मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय शांति देवी के रूप में की गई हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments