उत्तराखंड अवैध शराब रैकेट का बड़ा भंडाफोड़, छापेमारी में इतने लोग हुए गिरफ्तार!
“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” का मिशन
मुखबर ने दी थी शराब तस्करी की सूचना
गुरुवार 19 सितम्बर के दिन एक मुखबिर ने पुलिस को यह सूचना दी कि एक यूटीलिटी वाहन में साकेत कॉलोनी अजबपुर से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने घटना जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और फ़ौरन मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर वाहन संख्या (UK08CB5296) को रोक लियाl वाहन की जांच करने के दौरान करीब 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब बरामद की गई।
वाहन चालक से पूछ-ताछ में सामने आया मामला
पुलिस ने जब वाहन चालक से मामले को लेकर पूछ-ताछ की तो वाहन चालक ने बताया कि यह शराब साकेत कॉलोनी के एक मकान से लाई जा रही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस फ़ौरन उस मकान पर पहुंच गई और तुरंत मकान पर छापेमारी कर दीl दो व्यक्ति मकान से भागने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा मकान की तलाशी करने पर उत्तराखंड के स्टीकर, करीब 15 पेटी अवैध शराब और कुछ अन्य सामान बरामद किया गयाl
सम्बंधित खबरें:-
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया मालिक का नाम
पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग सिर्फ एक मोहरा हैं, इसके पीछे असली हाथ किसी और व्यक्ति का हैl उन्होंने कहा कि वो सभी साहिल नाम के एक व्यक्ति के लिए यह कार्य करते हैंl साहिल हरियाणा और चंडीगढ़ से काफी कम दामों में अवैध शराब खरीदता है और फिर इसे देहरादून लेकर आता है।
ऐसे बेचते थे अवैध शराब
आरोपियों ने बताया कि वो लोग अवैद रूप से लाई गई शराब की बोतलों पर लगे हुए असली ब्रांड के स्टीकर को हटा देते थे और उन बोतलों पर उत्तराखंड के स्टीकर लगा दिया करते थेl ताकि अवैध शराब को बहुत आसानी से बाजार में बेचा जा सके। अवैध रूप से लाई गई शराब को सब्जी के खाली कैरेट में रखकर बड़े दामों पर बेचा जाता थाl
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फईम पुत्र फुरकान (उम्र 20 वर्ष) निवासी बुड्ढी, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और अहसान पुत्र शाबिर (उम्र 25 वर्ष) निवासी टीप, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और मोसिन पुत्र लियाकत (उम्र 32 वर्ष) निवासी नया गांव, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, के रूप में की गई हैl