उत्तराखंड: हल्द्वानी में हरियाणा परिवहन निगम की बस ने हथिनी को मारी जोरदार टक्कर, जानवर गंभीर रूप से घायल
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बेलबाबा के निकट हरियाणा परिवहन निगम की बस ने एक हथिनी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण हथिनी गंभीर रूप से घायल हो गई हैl हथिनी को चोट लगते ही उसके आस-पास हाथियों का बड़ा झुण्ड इकठ्ठा हो गयाl मौके पर वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैl
वन्यजीव एवं मानव के लिए खतरनाक साबित हुआ हादसा
हल्द्वानी के बेलबाबा के निकट हरियाणा की परिवहन निगम बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते घायल हथिनी के आस-पास हाथियों का बड़ा झुंड इकट्ठा हो गया। इस प्रकार का हादसा वन्यजीवों के साथ-साथ मानव-जीव के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता हैl इस तरह के हादसे मानव-जीव के संघर्ष बढ़ावा देते हैंl
हल्द्वानी: मौके पर वन अधिकारी मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन अधिकारी और डॉक्टरों की टीम भी घत्न्स्थाल्पर पर पहुंच गईl फिलहाल वन अधिकारी और डॉक्टरों द्वारा हथिनी की स्थिति की जांच की जा रही हैl अत्य जा रहा है कि हथिनी की हालत काफी जायदा गंभीर हैl वन अधिकारीयों और डॉक्टर्स की टीम से उम्मीद है कि हथिनी के उचित इलाज और देखभाल के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सम्बंधित खबरें:-
हल्द्वानी: डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना हल्द्वानी के बेलबाबा के निकट स्थित तराई केंद्रीय वन विभाग की हैl डीएफओ यूसी तिवारी ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा, “हरियाणा रोडवेज की बस ने एक हथिनी को टक्कर मार दी हैl यह घटना सुबह की है, जब हाथियों का एक विशाल झुंड बस के सामने से सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान अचानक से हाथियों के झुण्ड में से एक हथिनी रोडवेज बस के सामने आ गई और उसे काफी तेज टक्कर लग गईl”
उन्होंने आगे कहा, “हथिनी को रोद्वागे बस से टक्कर लगी है, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैl इस तरह के खतरनाक हादसों की रोक-थाम के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगेl”
हल्द्वानी: हादसे में घायल हथिनी है गर्भवती
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हथिनी गर्भवती हैl परन्तु वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा इस गंभीर मामले में कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही हैl अधिकारी मामले के विषय में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैंl