Uttarakhand, Haridwar Crime News: हरिद्वार जिले में सामने आई एक सनसनीखेज घटना, इलाके में मचा घटना के कारण हडकंप
उत्तराखंड हरिद्वार जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैl हरिद्वार जिले के रुड़की के निकट स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गाँव निवासी एक युवक की हत्या कर दी गईl सूचना मिली है कि युवक का शव क्षेत्र के निकट स्थित एक पुलिया के नीचे से बरामद किया गया हैl मंगलवार की शाम को युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला थाl देर शाम तक वह घर वापस नहीं आयाl पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैl
सूचना के अनुसार मंगलवार की शाम को भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडली गाँव के रहने वाले एक युवक नाम-विवेक कुमार उम्र-21 वर्ष, अपने घर से निकला थाl उसे अपने दोस्तों के साथ कहीं जाना थाl देर शाम हो गयी थी लेकिन वह अपने घर नहीं लौटा जिसके कारण विवेक के परिवार वालों उसकी चिंता होने लगीl रात के समय में विवेक के परिवार वाले गाँव के अन्य लोगों के साथ उसकी तलाश में आस-पास के क्षेत्रों में गए, परन्तु विवेक का कोई पता नहीं चला l
विवेक के लापता होने के दुसरे दिन बुधवार की दोपहर बाद भगवानपुर थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी की सिरचिंदी गाँव की ईदगाह के पास पुलिया के नीचे किसी युवक का शव पड़ा हुआ हैl सूचना मिलते ही पुलिस उस स्थान पर पहुँच गईl पुलिस ने मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में की हैl परिजनों द्वारा शव की पहचान भी की गई हैl पुलिस ने बताया कि युवक के गले पर गोली का निशान है जिससे पता चल रहा है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है और बाद में शव को इस पुलिया के नीचें फेंका गया हैl
विवेक कुमार ओने चार भाई-बहनों में दुसरे नंबर का हैl विवेक से बड़ी एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी हैl जानकारी मिली है कि विवेक पढ़ाई छोड़ चुका था और मजदूरी करके अपने परिवार को चला रहा थाl युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे परिवार में शोक का मंजर छा गयाl
भगवानपुर क्षेत्र के एसपी एसके सिंह ने बताया कि विवेक कुमार की हत्या गोली मारकर की गयी हैl पुलिस द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैl युवक के कातिल का पता लगाने के लिए पुलिस द्वार गाँव और मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैl पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैंl पुलिस का कहना है कि अपराध में आस-पास के युवक भी शामिल हो सकते हैंl
सम्बंधित ख़बरें