29.4 C
Asia
गुरूवार, मई 8, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड साइबर अटैक: 50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट्स और एप्स बंद,...

उत्तराखंड साइबर अटैक: 50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट्स और एप्स बंद, आज से शुरू होगा ट्रायल रन

उत्तराखंड साइबर अटैक: 50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट्स और एप्स बंद, आज से शुरू होगा ट्रायल रन

 

उत्तराखंड में गुरूवार 3 अक्टूबर को अचानक साइबर अटैक हो गयाl उत्तराखंड साइबर अटैक ने पूरे आईटी सिस्टम को झकझोर कर रख दिया हैl इसके कारण सचिवालय सहित अन्य ऑफिस में सरकारी वेबसाइट और एप से जुड़े सभी काम बंद हो गए हैंl शनिवार 5 अक्टूबर को यानी आज आईटीडीए द्वारा सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू किया जाएगाl

 

उत्तराखंड साइबर अटैक: आईटी सिस्टम हुआ ठप 

उत्तराखंड राज्य में बीते गुरूवार, 3 अक्टूबर की सुबह अचानक होने वाले बड़े साइबर अटैक के कारण राज्य का पूरा आईटी सिस्टम बंद हो गया हैl इस हमले का सरकारी कर्न्य्योजना पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा हैl राज्य में होने वाले बड़े साइबर अटैक के कारण के राज्य की 90 सरकारी वेबसाइटें और एप पूर्ण रूप से बाधित हो चुकी हैंl

 

उत्तराखंड साइबर अटैक: 50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट्स और एप्स बंद, आज से शुरू होगा ट्रायल रन

 

साइबर हमले के कारण बंद हुई महत्त्र्वपूर्ब सरकारी वेबसाइटों में सीएम हेल्पलाइन, ई-ऑफिस और भूमि रजिस्ट्री आदि शामिल हैंl पूरे दिन सरकारी ऑफिसों में कामकाज बंद पड़ा रहा, जिसकी वजह से सचिवालय सहित पूरे राज्य में  प्रशासनिक कामकाज पर गंभीर प्रभाव पड़ाl

 

50 घंटे से 90 सरकारी वेबसाइट और एप बंद

उत्तराखंड सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) गुरूवार से ही साइबर अटैक से निकलने की कोशिश में लगा हुआ हl पिछले 50 घंटे से भी अधिक समय से साइबर अटैक के कारण करीब 90 सरकारी वेब्साइत्र्रें और एप ठप हो गए हैंl आईटीडीए सहित राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की विशेषज्ञ टीमें भी इस बड़े साइबर हमले से बचाव करने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। आज यानी 5 अक्टूबर को आईटीडीए द्वारा सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू किया जाएगाl

 

उत्तराखंड साइबर अटैक पर आईटीडीए निदेशक 

राज्य में हुए खतरनाक साइबर हमले के कारण पूरा आईटी सिस्टम बंद पड़ा है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए कहा, “राज्य के साथ-साथ केंद्र की विशेषज्ञ टीम भी स्कैनिंग में लगी हुई हैं। राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा साइबर हमला कहां से हुआ है, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।” उनका कहना है कि फिलहाल, अभी तक तो राज्य का पूरा डाटा सुरक्षित है।

 

साइबर अटैक बड़ा प्रभाव 

आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने आगे कहा, राज्य के डाटा की सुरक्षा के चलते शुक्रवार के दिन भी पूरे सिस्टम को बंद रखा गयाl इस दौरान सचिवालय सहित राज्य के किसी भी सरकारी दफ्तर में ई-ऑफिस का कार्य नहीं किया गयाl इसके अलावा पुलिस की सीसीटीएनएस सेवा भी बंद है, जिसके कारण ऑनलाइन FIR सहित सभी आवश्यक कार्य ठप पड़े हैं।

सभी सिस्टम बंद होने के कारण यूजर्स को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल पाई। इसके अलावा CM हेल्पलाइन बंद होने की वजह से जनता की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। इस दौरान राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट भी बंद रहीं, जिसके कारण भर्तियों की प्रक्रिया भी बाधित हो गई।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments