उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 78वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया, राष्ट्रीय एकता और विकसित भारत का संकल्प
पुष्कर सिंह धामी 78वां स्वतंत्रता दिवस: आज 15 अगस्त के दिन उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 78वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनायाl इस ख़ास मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में अपने अन्य नेताओं के साथ ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हुए समारोह का शुभारंभ कियाl
उत्तराखंड के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे उत्तराखंड के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण और प्रदेशवासियों को 15 अगस्त की सुभकामनाएँ देने के बाद मुख्यमंत्री जीने भारत की आजादी के लिए और उसकी रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कियाl
पुष्कर सिंह धामी 78वां स्वतंत्रता दिवस: विकसित भारत प्रयास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारे देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महानायकों के द्वारा भारत के उज्वल भविष्य के लिए देखे गए सपनों के मुताबिक हमारे भारत को विकसित देश बनाने के मार्ग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काफी बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं। आज हमारा देश शक्तिशाली, समर्थ, विकसित एवं समरस भारत के मार्ग मे लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।”
सम्बंधित खबरें:-
- 78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश- यूसीसी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और विकसित भारत की ओर
- स्वतंत्रता दिवस 2024: इस वर्ष का ख़ास समारोह, ऐसे डाउनलोड करें ‘हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र’
- क्या गांधी-बच्चन विवाद का अंत हो गया? सोनिया गांधी जया बच्चन नई दोस्ती से लोगों के होश उड़े
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सीबीआई को दिया जांच का आदेश, ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
विकसित भारत के संकल्प में देना होगा योगदान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने अपने भाषण में कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना होगा। उत्तराखंड राज्य भी विकसित भारत के संकल्प की दिशा में भरपूर प्रयास कर रहा है। मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी की गई एसडीजी रिपोर्ट में सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर उत्तराखण्ड राज्य खरा उतरा हैl केवल इतना ही नहीं उत्तराखंड राज्य ने पूरे देश में पहला स्थान भी प्राप्त किया है। उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने हेतु हर क्षेत्र में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा हैl
पुष्कर सिंह धामी 78वां स्वतंत्रता दिवस: सांसद के सदस्य मौजूद
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 15 अगस्त यानी 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बलवीर रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कर एक छोटे से समारोह का शुभारंभ कियाl मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित इस समारोह में राज्यसभा सांसद के बहुत से सदस्य मौजूद थेl इस अवसर पर लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, महामंत्री (संगठन) श्री अजेय कुमार, राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहेl सभी ने मिलकर ध्वजारोहण किया और पीएम मोदी के विकसित भारत के सकल्प पर विचार-विमर्श भी कियाl