Uttarakhand Breaking news: जनपद अल्मोड़ा में वनाग्नि के कारण हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा घटित हो गयाl दरअसल अल्मोड़ा के बिनसर वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार के दिन आग लग गयी थीl वन की आग काफी तेज हो गयी थी, जिसे बुझाने के लिए वन विभाग के कुछ कर्मचारी वहां गएl जंगल की तेज आग में जलने के कारण इन लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई और चार लोगों की हालत अभी गंभीर हैl
सूचना के अनुसार अल्मोड़ा के बिनसर के जंगल में बृहस्पतिवार को आग लग गयी थीl जंगल की आग को बुझाने के लिए गए हुए चार लोगों की वनाग्नि में जलने के कारण मृत्यु हो गयीl वहीं दूसरी ओर चार लोग अग्नि में जलने के कारण गंभीर रूप से घायल हैंl बताया जा रहा है कि इस भयानक हादसे में वन विभाग का वाहन भी जल गयाl
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चारों कर्मचारियों को बेस अस्पताल ले जाया गयाl बेस अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि इन चारों में से एक कर्मचारी 80% तक जल चुका हैl इसके आलावा तीन लोग 45% तक अग्नि में जल चुके हैंl इससे पहले भी वनाग्नि के कारण पांच लोगों की मौत हुई थीl
अल्मोड़ा के बिनसर जंगल में आग लगने की घटना के कारण मृत्यु को प्राप्त लोगों में पीआरडी के जवान और वन विभाग के फायर वाचर शामिल हैंl इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेस अस्पताल के डॉक्टर ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया हैl अल्मोड़ा में इससे पहले भी लोगों की मौत वनाग्नि के कारण हो चुकी हैl इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ हैl मृतकों के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है, जिससे उन्हें बहुत आहत पहुंचा हैl
रिपोर्ट के अनुसार अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें प्रारंभिक सूचना यही मिली थी कि अल्मोड़ा के बिनसर वन क्षेत्र में लगी आग में वन विभाग के चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई हैl यह घटना कब और कैसे घटित हो गई, इस बात का अभी पता लगाया जा रहा हैl कुमांऊ मंडल के सभी बड़े अधिकारीयों को घटना के मौके पर जांच-पड़ताल के लिए घटना-स्थल भेजा गयाl अभी इससे अधिक कोई भी सूचना नहीं मिल पाई हैl