उत्तराखंड: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग, तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य के जिला पिथौरागढ़ से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आ रही हैl दरअसल, यहां एक युवक एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर काफी समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा थाl अंत में महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थीl पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl
उत्तराखंड: ब्लैकमेल करके किया महिला का शारीरिक शोषण
पिथौरागढ़ जिले में एक महिला को आत्महत्या करने के मजबूर करने वाले आरोपी को जिले की पुलिस ने खोज निकला है, पुलिस द्वारा आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैl जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया हुआ था और काफी दिनों से महिला को ब्लैकमेल करके उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा थाl इसके अलावा आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करके उससे काफी पैसे भी ठगे थेl
अंत में महिला ने आरोपी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थीl पिथौरागढ़ पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में थीl पुलिस ने आरोपी को पकद्ब्वाने वाले के लिए 5 हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की थीl
सम्बंधित खबरें:-
उत्तराखंड: एसपी रेखा यादव ने किया मामले का खुलासा
पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया, “मामले का आरोपी मनोज कुमार ने पहले तो एक महिला से खूब अच्छी जान पहचान बना लीl इसके बाद महिला के साथ शारीरिक शोषण कियाl केवल इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला का शारीरिक शोषण करने के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। जिसके बाद आरोपी लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा थाl”
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मनोज कुमार पिथौरागढ़ के सिरकुंच थाना झूलाघाट के अंतर्गात आने वाले लोहिया के रहने वाले हैंl
महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की आत्महत्या
घटना से मिली जानकारी के मुताबिक, “आरोपी मनोज ने एक महिला की अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसके बाद वह महिला को बार-बार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर रहा थाl उसने महिला से रुपए भी लिए थेl महिला ने सास और पति से जैसे-तैसे बहाने बनाकर मनोज को लगभग 20 हजार रुपए दिए थे, परन्तु मनोज इसके बाद भी लगातार रुपयों की मांग कर रहा था। अंत में महिला ने इन सबसे परेशान होकर पीड़ित अपने घर में ही आत्महत्या कर ली।”
आत्महत्या के समय आरोपी को किया था वीडियो कॉल
महिला ने आत्महत्या करने के दौरान आरोपी मनोज को वीडियो कॉल भी किया थाl पिथौरागढ़ पुलिस ने वीडियो को बरामद भी कर लिया हैl पुलिस ने बताया कि वीडियो के दौरान आरोपी काफी मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा थाl
मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, “मृतका की मां ने 9 अगस्त 2024 को पिथौरागढ़ के थाना नाचनी में मामले को लेकर तहरीर दी थीl मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार लोहिया के विरोध में मुकदमा दर्ज कर लिया थाl अब पुलिस ने आरोपी को दिल्ली की जेजे कॉलोनी थाना शुभाष प्लेस से गिरफ्तार कर लिया हैl