26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडUttarakhand (Almora): नदी डूबने से पति-पत्नी की हुई मौत, 3 महीने पहले...

Uttarakhand (Almora): नदी डूबने से पति-पत्नी की हुई मौत, 3 महीने पहले हुआ था विवाह

Uttarakhand (Almora) Latest News: नदी डूबने से पति-पत्नी की हुई मौत, 3 महीने पहले हुआ था विवाह

अलमोड़ा के मासी में नदी में नहने से पति-पत्नी की हुई मौत

अलमोड़ा के मासी में स्थित रामगंगा नदी में दो पति-पत्नी नहाने गए थे, डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिली है कि डूबने वाले पति-पत्नी का नाम ममता और रोहित हैl ममता उम्र 26 वर्ष ग्राम पंचायत कनरें की रहने वाली हैं और रोहित अलीगढ़ के रहने वाले हैंl ममता और रोहित दिल्ली में सर्विस करते हैंl 5 मार्च को लगभग 3 महीने पहले रोहित और ममता की शादी दिल्ली में हुई थीl ममता और रोहित दोनों नोएडा में रहते हैंl दोनों का विवाह इसी वर्ष 5 मार्च को दिल्ली में हुआ था। शादी के बाद पहली बार ममता अपने पति के साथ अपने मायके कनरें गई थी।

ममता और रोहित ने लगभग दो दिन पहले अपने घर के मंदिरों में पूजा करी थीl इसके बाद दोनों मासी भूमियाँ मंदिर में पूजा करने गएl घर में और मासी भूमियाँ मंदिर में पूजा करने के बाद ममता रोहित के साथ बुधवार के दिन अपने ननिहाल भगौती गईl भगौती से वापस आने के बाद ममता और रोहित मासी में स्थित आईटीआई के पास रामगंगा में नहाने चले गएl

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली है कि दोनों लोग रामगंगा में नहाने के दौरान ही डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना से अवगत होते ही पुलिस को बुलायाl जिसके बाद पुलिस ने गाँव के कुछ लोगों की मदद से दोनों शवों को नदी से निकाल लियाl प्रभारी एसओ बृजमोहन भट्ट द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने शवों का पंचनामा भी भर लिया है। इसके आलावा प्रभारी एसओ बृजमोहन भट्ट ने यह भी बताया कि शवों का रानीखेत में पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को इनके परिजनों को सौंप दिया जाएगाl

इस घटना के घटित होने के बाद ममता और रोहित दोनों के परिवारों में हलचल मच गई और दोनों परिवारों में शोक का माहौल छा गया। घटना की मिलते ही मृतक के परिजन फ़ौरन घर से रवाना हो गए हैंl दूसरी ओर ममता के मायके कनरें में घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके माता पिता के साथ सभी घरवाले गहरे सदमे में हैं।

पुलिस ने खतरे वाली जगह पर बोर्ड लगाने का लिया फैसला

बुधवार के दिन अलमोड़ा के मासी में जिस स्थान पर ममता और रोहित की डूबने से मौत हुई है, उससे नीचे की तरफ कुछ दूरी पर पहले भी कुछ लोगों की डूबकर मौत हो चुकी हैं। इसके बाद भी उस स्थान में अब तक किसी भी विभाग या  अन्य लोगों ने कोई खतरे का बोर्ड नहीं लगाया हैl बोर्ड लगाने से नहाने वाले लोगों को उस स्थान के खतरनाक स्थान के बारे में पूर्व से ही सतर्क रहने की सूचना मिल सकती है और कई लोगों को मौत मुँह जाने से भी बचाया जा सकेगा।

दूसरी ओर एसओ जसविंदर सिंह ने कहा कि अगर इस खतरनाक क्षेत्र में किसी भी विभाग, स्तर या अन्य लोगों की ओर  से जल्द ही कोई बोर्ड नहीं लगाया गया तो पुलिस विभाग उन दोनों जगहों पर अपनी तरफ से चेतावनी का बोर्ड लगाएगी, तांकि आने वाले समय में फिर से कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर नहाकार मौत का शिकार न हो और डूबकर मरने लोगों को बचाया जा सकेl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments