उत्तराखंड: सड़क पर चलती हुई कार अचानक बनी आग का गोला, आखिर कैसे लगी आग?
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक आश्चर्यजनक खबर सामने आ रही हैl मंगलवार 17 सितम्बर यानी कल रात करीब 9 बजे के समय हल्द्वानी से डोईवाला की ओर जा रही एक कार में अचानक से आग लग गईl कार में सवार पिता और पुत्र ने मौके पर कार से कूद कर जान बचा लीl इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी हैl फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैl
उत्तराखंड: चलती हुई कार बनी अचानक आग का गोला
मंगलवार 17 सितम्बर को यानी कल रात लगभग 9 बजे के समय एक कार हरिद्वार से डोईवाला की ओर जा रही थीl जैसे ही कार मोतीचूर फ्लाईओवर के निकट पहुंची तो वहां पर कार में अचानक आग लग गईl बीच सड़क पर बिलकुल ठीक-ठाक चल रही कार अचानक से आग के गोले में बदल गईl देखते ही देखते आग की लपते काफी तेज हो गईंl कार में सवार पिता और पुत्र ने मौके पर कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
कार से कूदकर बचाई जान
घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, डोईवाला के रहने वाले एकांस गुप्ता नामक युवक अपने पिता के साथ कार से हरिद्वार से डोईवाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मोतीचूर फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हो गया। एकांस और उसके पिता कुछ कर पाते, इससे पहले ही उनकी कार में अचानक आग लग गई और आग की लपटें काफी तेज निकलनी शुरू हो गईंl दोनों गंभीर परिस्थिति को देखते हुए कार से बाहर कूद गए और अपनी जान बचा लीl
सम्बंधित खबरें:-
उत्तराखंड: मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गईl फायर ब्रिगेड टीम ने बड़ी ही मुश्किल से भयावह आग पर काबू पा लिया। हालांकि चलती हुई कार में अचानक आग कैसे लग गई? इस विषय में अभी कुछ भी पता नहीं चला हैl
थाना प्रभारी ने दी घटना की पूरी जानकारी
दूसरी तरफ, इस आश्चर्यजनक घटना के विषय में रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने अधिक जानकारी देते हुए कहा, “अभी इस मामले के विषय में ज्यादा कुछ तो पता नहीं चल पाया है लेकिन इतना जरूर स्पष्ट हो गया है कि घटना के दौरान कार में दो लोग सवार थे और ये दोनों ही लोग रायवाला की रहने वाले हैंl फिलहाल पुलिस टीम कार में अचानक इतनी तेज आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।”