उत्तरप्रदेश, मऊ: बदमाशों ने नाबालिग का किया अपहरण, मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
उत्तरप्रदेश, मऊ से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही हैl दरअसल, यहां के कोपागंज थाना क्षेत्र में कुछ लोग 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के मुंह में एक कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गएl बदमाश लड़की का अपहरण करने के बाद उसे एक सुनसान इलाके में लेकर चले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दियाl पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई जारी हैl
मऊ: घर में घुसकर किया अपहरण
उत्तरप्रदेश के मऊ के अंतर्गत आने वाले कोपागंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया हैl यह मामला मंगलवार 3 सितंबर की रात लगभग 12 बजे के समय की हैl तीन लोग उनके बगल से लगे हुए घर की सीढ़ी से चढ़कर, लड़की के घर की छत पर चुपके से चढ़ जाते हैंl
पीड़िता रात के समय में अपने मां-बाप के निकट ही कुछ दूरी पर सोई हुई थीl बदमाशों ने चुपके से जाकर 13 वर्षीय नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंस दियाl इसके बाद बदमाशों ने नाबालिग को उठाया और उसे किसी सुनसान जगह पर लेकर चले गएl इसके बाद वो उसे एक कमरे में लेकर चले गएl बदमाशों ने वहां जाकर मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर लियाl परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
सम्बंधित खबरें:-
पीड़िता की मां ने दिया बयान
घटना को लेकर पिड़ता की मां का बयान सामने आया हैl नाबालिग की मां ने बताया, “मंगलवार 3 सितंबर की रात को मैं अपने पति और अपनी 13 वर्षीय बच्ची के साथ सोई थीl रात के लगभग 12 बजे से 1:30 के बीच का समय था, जब मेरे घर के बगल में स्थित मेरे जेठ के मकान की छत से सीढ़ी के माध्यम से नादिर, रियाजुल एवं रफीक नामक के तीन बदमाश मेरे घर की छत पर चढ़ गएl तीनों बदमाशों ने बगल में लेटी हुई मेरी बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा और मेरे घर से पूरब की दिशा में स्थित खलिहान में एक कमरे में ले गएl वहां ले जाकर बदमाशों ने मेरी बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दियाl”
पुलिस मे मामला दर्ज
13 वर्षीय पीड़िता बच्ची की मां ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने ने अपनी बच्ची को तलाशा और उसे खोजते हुए नीचे की तरफ गई तो एक कमरे से बच्ची आवाज सुनाई दीl इसके बाद लड़की की माता ने अपने पति को भी बुलायाl
तीनों बदमाशों ने हमें धमकी देते हुए कहा कि हमने इस बच्ची के साथ किए दुष्कर्म का अश्लील विडियो बना लिया है अगर इस मामले को लेकर कहीं भी शिकायत दर्ज की तो विडियो वायरल कर देंगेl इसके बाद हम अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ समय तक चुप रहे परन्तु लगातार मिल रही धमकिंयों से परेशान होकर हमने पुलिस से शिकायत कर दी हैl पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी हैl