यूपी हाथरस हादसा: आखिर कौन है ये 3 लोग, जिनसे बात करने के बाद फरार हुआ संत भोले बाबा, कॉल डिटेल से पता चली सच्चाई, पुलिस के भी उड़े होश
यूपी हाथरस हादसा: 2 जुलाई के दिन यानी मंगलवार के दिन यूपी (उत्तरप्रदेश) हाथरस जिले के सिकंदराबाद नामक स्थान पर एक धार्मिक आयोजन हुआ थाl इस धार्मिक आयोजन में स्वयंभू संत भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, जिसके दौरान वहां उपस्थित लाखों लोगों की भीड़ में अचानक से भगदड़ मच गईl इस भगदड़ में 7 मासूम बच्चों सहित लगभग 121 से अधिक लोगों की मौत हो गईl हाथरस में हुए धार्मिक आयोजन में मची भगदड़ के पश्चात् संत भोले बाबा मैनपुरी के आश्रम में छिप गए थेl पुलिस को सूचना मिलते ही पूरी पुलिस टीम द्वारा आश्रम को घेर लिया गयाl भोले बाबा पुलिस को झांसा देकर वहां से भाग गयाl
यूपी हाथरस हादसा: 121 मासूम लोगों की गई जान
उत्तरप्रदेश, हाथरस जिले के सिकंदराबाद में ‘संत भोले बाबा’ के सत्संग के समय अचानक मची भगदड़ के कारण 121 से अधिक लोगों की मौत हो गईl सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही हैl उत्तरप्रदेश में घटित हुए हाथरस हादसे ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया हैl हाथरस हादसे की घटना के बाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने की डर से भोले बाबा फरार हो गयाl पुलिस ने जब भोले बाबा की कॉल डिटेल निकाली तो एक बड़ा खुलासा हुआ, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिएl
यूपी हाथरस हादसा: पुलिस ने निकाली भोले बाबा की कॉल डिटेल
पुलिस द्वारा सूचना मिली है कि संत भोले बाबा हाथरस हादसे में अचानक मचने वाली भगदड़ के पश्चात् मैनपुरी के आश्रम में चला गया था और वहां जाकर छिप गयाl पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने मैनपुरी के आश्रम को घेर लियाl इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद भी संत भोले बाबा वहां से भाग निकलाl जब पुलिस ने भोले बाबा की कॉल डिटेल निकाली तो उससे पता चला कि बाबा ने मैनपुरी के आश्रम से भागने से पूर्व रंजना नामक एक लड़की से फोन पर 11 मिनट 40 सेकंड तक बात करी थीl
यूपी हाथरस हादसा: सत्संग आयोजक द्वारा दी गयी घटना की पूर्ण जानकारी
पुलिस को मिली कॉल डिटेल के अनुसार, आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने संत भोले बाबा को 2:50 बजे फोन किया थाl आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने इसी कॉल में संत भोले बाबा को घटना की पूरी जानकारी बताईl इस कॉल के पश्चात् भोले बाबा के फोन की लोकेशन मैनपुरी के आश्रम में पाई गईl मैनपुरी के आश्रम में छिपे रहने के दौरान बाबा ने तीन लोगों से बात की थीl
यूपी हाथरस हादसा: इन तीन लोगों से की थी भोले बाबा ने बात
उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि मैनपुरी के आश्रम में छिपे रहने के दौरान बाबा ने तीन लोगों से बात की थीl जिनमें से सबसे पहला नंबर महेश चंद्र नामक व्यक्ति का था, जिससे बाबा ने तीन मिनट तक बात करी थीl इनमें से दूसरा नंबर संजू यादव नामक व्यक्ति का था, जिससे संत भोले बाबा ने लगभग 40 सेकंड तक बात कीl जबकि तीसरा नंबर किसी रंजना नामक लड़की का था, इससे संत भोले बाबा ने सबसे ज्यादा लगभग 11 मिनट 33 सेकंड तक बात करी थीl
इस पूरे मामले में खास बात तो यह है कि रंजना इस सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर की पत्नी हैl पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, हो सकता है कि देव प्रकाश ने रंजना के फोन से बाबा से बात करी होl संत भोले बाबा की लोकेशन दोपहर 3 बजे से 4:35 बजे तक मैनपुरी आश्रम में ही पाई गईl जिसके बाद से भोले बाबा का फोन बंद हो गया हैl जब उत्तरप्रदेश पुलिस बाबा को पकड़ने के लिए मैनपुरी आश्रम में गई तब तक बाबा वहां से फरार हो चुका थाl