यूपी हाथरस हादसा: इस वजह से धार्मिक आयोजन में मची भगदड़, मासूम बच्चों सहित 121 लोगों की मौत
यूपी हाथरस हादसा: यूपी पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन यानी 2 जुलाई को उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक आयोजन हुआ था, जिसमें अचानक भगदड़ मचने की वजह से 7 मासूम बचों सहित 106 महिलाओं की मृत्यु हो गईl
उत्तरप्रदेश के हाथरस में हो रहे धर्मिक आयोजन के दौरान एक प्रार्थना सभा में हजारों लोग शामिल हुए थे, इसी समय अचानक से यहाँ भगदड़ शुरू हो गईl घटनास्थल की तस्वीरों में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि बसों और ऑटो-रिक्शा में कई लोगों के शवों को ले जाया जा रहा है और उनके रिश्तेदार चीखे मारकर रो रहे हैंl यह मंज़र बहुत दुखदाई है, इसे देखकर किसीका भी दिल कांप उठेगाl
यूपी हाथरस हादसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया तुरंत एक्शन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भयावह घटना पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैंl योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार घटना की जांच हेतु एक समिति का गठन किया गया हैl
यूपी हाथरस हादसा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस हादसा की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की हैl राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाथरस हादसा में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैl
यूपी हाथरस हादसा: प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह करेंगे यूपी की सहायता?
यूपी में हुए भयावह हाथरस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तरप्रदेश राज्य सरकार की हर संभव सहायता करेगीl इसके आलावा पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस हादसे पर बहुत दुःख हैl उन्होंने हाथरस हादसे में पीड़ित लोगों के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की हैl
यूपी हाथरस हादसा: हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने दी पूरी जानकारी
वर्तमान में यूपी के हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार हैंl आशीष कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 50-60 लोगों की मृत्यु हुई हैl इसके आलावा एटा जिले के अधिकारीयों द्वारा अन्य 27 लोगों की मौत की पुष्टि भी की गई हैl
इसी दिन शाम के समय पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर द्वारा बताया गया कि यूपी हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या 116 के पार हो गई है जबकि आज सुबह अधिकारीयों ने मृतकों की संख्या 121 बताई हैl