24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधUP Crime News: प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराध माफिया विनय त्यागी पर...

UP Crime News: प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराध माफिया विनय त्यागी पर की जाएगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

UP Crime News: प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराध माफिया विनय त्यागी पर की जाएगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

यूपी राज्य में एक बड़ी खबर सामने आई हैl बताया जा रहा है कि यूपी राज्य में प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराध माफिया विनय त्यागी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगीl विनय त्यागी की गिरफ्तारी के बाद शासन की ओर से और डीजीपी कार्यालय से संज्ञान लिया गया हैl

विनय त्यागी एक लम्बे समय तक दुबई में रहा थाl पुलिस द्वारा जानकारी मिली है कि विनय त्यागी के खिलाफ 58 मुक़दमे दर्ज हैं, इसके बाद भी उस पर आज तक गैंगस्टर नहीं लगाई गईl इस मामले को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैंl विनय त्यागी के दुबई से वापस लौटते ही पुलिस द्वारा उसकी घेराबंदी की जा रही है और यह भी बताया जा रहा है की उसकी संपत्ति को गैंगस्टर के तहत अटैच किया जाएगाl

UP Crime News: प्रदेश स्तर पर चिह्नित अपराध माफिया विनय त्यागी पर की जाएगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

4 जून को मेरठ एसओजी टीम ने अपराध माफिया विनय त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार किया थाl विनय त्यागी काफी लम्बे समय से देश से फरार था और यह प्रदेश स्तर माफिया की लिस्ट में भी शामिल थाl विनय त्यागी को गिरफ्तार करने के बाद डीजीपी कार्यालय और शासन ने इसके बारे में पूरी जानकारी निकाली और मेरठ की पुलिस के अधिकारियों ने विनय के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर ली हैl

शासन ने इस मामले से जुड़े सरे अपराधिक एवं संपत्ति रिकॉर्ड जुटाने के लिए ब्रहमपुरी थाना पुलिस को आदेश दिया हैl ब्रहमपुरी थाने में विनय त्यागी और उसके साथियों के दो लोगों की हत्या करने का मुकदमा भी दर्ज है, जिसमें विनय त्यागी और उसके साथियों ने मिलकर प्रवीण शर्मा और उसके भाई राजीव की हत्या कर दी थीl इस मामले में आरोपी के खिलाफ डबल मर्डर में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने और इसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई करने का आदेश दिया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments