ऊधमसिंहनगर रेप केस: बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग दिव्यांग मां से की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से एक बेहद आश्चर्यजनक और रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही हैl दरअसल, यहां एक 24-25 साल के युवक ने अपनी ही 65 वर्षीय बुजुर्ग एवं दिव्यांग मां को अपनी हवस का शिकार बना लियाl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को फ़ौरन गिरफ्तार कर लियाl इस दिल देहला देने वाले ऊधमसिंहनगर रेप केस से पूरे इलाके में हडकंप मच गया हैl
दुसरे भाई की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य के जिले ऊधमसिंह नगर से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आ रही हैl दरअसल, ऊधमसिंह नगर के ग्राम रतनपुरा में एक युवक ने अपनी ही 65 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग माता के साथ दुष्कर्म कर लिया। जैसे ही घटना के विषय में दूसरे भाई को पता चला, तो उसने फ़ौरन पुलिस को घटना की जानकारी दे दीl दूसरे भाई के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दियाl कोर्ट द्वारा आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस ने बताया पूरा मामला
पुलिस द्वारा घटना के विषय में दी गई जानकारी मुताबिक, ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम रतनपुरा की रहने वाली 65 वर्षीय दिव्यांग बुजर्ग महिला अपने घर के ही आंगन में सो रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग महिला का 24 वर्षीय बेटा उसके आया और अपनी बुजुर्ग मां को सोने का बहाना बनाकर कमरे में लेकर चला गया। जिसके बाद बेटे ने कमरा अंदर से बंद कर दिया और अपनी ही मां के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दियाl
सम्बंधित खबरें:-
मां की चीख सुनकर आया दूसरा बेटा
घटना के दौरान मां के चीखने की आवाज सुनकर, उनके कमरे के निकट दूसरे कमरे में सो रहे बड़े बेटे की अचानक से नींद खुल गईl जिसके बाद बड़ा बेटा मां की आवाज से परेशान होकर दौड़ता हुआ मां के कमरे तक पहुंच गया। बड़े बेटे ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खोला गयाl जिसके बाद बड़े बेटे ने दरवाजा तोड़ दिया और मां को बाहर निकालकर अपने कमरे में ले गया। घटना के दौरान बड़े भाई की आरोपी भाई से हाथापाई भी हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गईl स्थानीय पुलिस ने फ़ौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते मंगलवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने बुजुर्ग पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवायाl पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया हैl