राजस्थान राज्य के उदयपुर में कुछ दिन पहले हुए चाकूबाजी के कांड में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्र घायल हो गया था, इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई हैl डॉक्टर्स ने छात्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए, परन्तु उसे बचा न सकेl 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन के दिन इलाज के बीच घायल छात्र ने आखरी सांसे लीं और दम तोड़ दियाl
हाई सेक्योरिटी के बीच शव को घर पहुंचाया जाएगा
उदयपुर पुलिस ने बताया, “पिछले चार दिन से घायल छात्र जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा थाl कल सोमवार के दिन 15 वर्षीय छात्र यह जंग हार गयाl घायल छात्र पर सहपाठी द्वारा चाकू से हमला करने के बाद उदयपुर की जनता में आक्रोश और सांप्रदायिक तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया थाl यही कारण है कि छात्र की मृत्यु के बाद आज 20 अगस्त के दिन कड़ी सुरक्षा में उसका शव अस्पताल से घर तक पहुंचाया जा रहा हैl”
घायल छात्र का अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 20 अगस्त के दिन यानी आज छात्र का अंतिम संस्कार हो जाएगाl दूसरी तरफ, प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर मंगलवार 20 अगस्त को रात 10.00 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया हैl प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया हैl इसके अलावा प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु शहर की भिन्न-भिन्न जगहों पर भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया हैl
मृत्यु से पहले बहन ने बांधी थी राखी
उदयपुर के जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने बताया, “पीड़ित छात्र की मृत्यु से कुछ क्षण पहले ही छात्र की बहन ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अस्पताल आकर छात्र को राखी बांधी थीl यह दुखद घटना शुक्रवार के दिन हुई थी, जिससे पूरे शहर में सांप्रदायिक हिंसा उत्पन्न हो गईl सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैंl
इंटरनेट सेवाएं बंद
प्रशासन नें उदयपुर में हो रही सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए हाई सेक्योरिटी के तहत पूरे शहर में मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया हैl ताकि शहर में किसी भी तरह की हिंसा न हो और मामले को कानून की सहायता से सुलझाया जा सकेl
पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंपा दिया जाएगा छात्र का शव
पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा के मुताबिक, “15 वर्षीय छात्र की दुखद मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम करने हेतु भेजा गया हैl शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिवार को दे दिया जाएगाl घटना के बाद, पीड़ित छात्र के परिजनों की विभिन्न मांगों को पूरी करने की घोषणा की गई हैl
मृतक के परिवार को सरकार देगी 51 लाख का मुआवजा
उदयपुर के विधायक ताराचंद जैन ने भी इस दुखद घटना पर अपना बयान दिया हैl विधायक ताराचंद जैन का कहना है, “राज्य सरकार द्वारा मृतक छात्र के परिवार को 51 लाख रुपये का मुआवजा देने, परिवार में से किसी एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करने, इस केस की सुनवाई जल्द से जल्द कोर्ट में करवाने और परिजनों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कराने की घोषणा की हैl”
आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में, इन्टरनेट सेवाएं बंद
पुलिस ने आरोपित छात्र को पहले ही हिरासत में ले लिया थाl पुलिस ने आरोपी छात्र के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया हैl घटना के विरोध में शहर के कुछ हिंदू संगठनों ने एक मोटर गैराज में स्थित कारों में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी और शहर के ही एक मॉल की दुकान में तोड़-फोड़ कर हंगामा भी मचाया थाl
घटना के बाद शहर में बढ़ रहे साम्प्रदायिक आक्रोश के को देखते हुए प्रशासन ने आगामी आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की हैl इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया हैl इसके साथ-साथ प्रशासन ने लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर भी बैन लगा दिया हैl