उदयपुर चाकूबाजी कांड को लेकर स्थानीय जनता काफी आक्रोश में हैl जनता ने गुस्से में आकर गाड़ियों में आग लगा दीl परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया हैl पूरे जिले में धरा 163 लागू कर दी गई है और आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर भी चला दिया हैl दूसरी तरफ घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र का इलाज अभी भी जारी हैl छात्र की हालात काफी ज्यादा गंभीर हैl
आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर
उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया हैl प्रशासन ने मुख्य आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया हैl आज इस मामले में प्रशासन ने काफी बड़ा एक्शन लिया हैl उदयपुर के खांजीपीर में स्थित दीवानशाह कॉलोनी में स्थित आरोपी छात्र के अवैध घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया हैl बुलडोजर चलने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद थाl जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र के परिवार वाले इस घर में किराए पर रह रहे थेl
पीड़ित छात्र की स्थित गंभीर
चाकू-बाजी की घटना में घायल हुए छात्र की स्थिति अभी भी गंभीर ही हैl वह जिंदगी-मौत के बीच लड़ रहा हैl छात्र का इलाज जिले के जाने-माने डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा हैl जिले के जिस अस्पताल में पीड़ित छात्र का उपचार किया जा रहा है, उस अस्पताल छात्र की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया हुआ हैl
शुक्रवार को हुई थी घटना
उदयपुर में चाकूबाजी की यह घटना शुक्रवार की सुबह घटित हुई थीl दरअसल, कुछ दिन पहले 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले दोनों छात्रों के बीच मामूली सी बहस हो गई थीl शुक्रवार के दिन आरोपी छात्र अपने स्कूल बैग में चाकू लेकर आया था और अपने सहपाठी छात्र (पीड़ित) पर चाकू से तीन बार वार कर दियाl घटना देख क्लास के बच्चों ने काफी ज्यादा शोर मचाया और शोर सुनकर स्कूल स्टाफ जब क्लास में पहुंचा तो उन्हें घटना के बार एमें पता चलाl जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने जल्द-बाजी में छात्र को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती करावायाl
सम्बंधित खबरें:-
- उदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया हमला, पीड़ित की हालत गंभीर
- बिहार, मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण, रेप और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला, मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
- कोलकाता रेप-हत्या केस: पीड़िता मौमिता देबनाथ के पिता की भावनात्मक प्रतिक्रिया
- ऊधमसिंहनगर अपराध समाचार: नर्स के साथ रेप और फिर हत्या, 1 गिरफ्तार
बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोग
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंची, वैसे ही बड़ी संख्या में लोगों के समूह सड़कों पर उतर गएl स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए और गुस्से में सड़क पर खड़े वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दियाl भीड़ का गुस्सा इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने सड़क पर खड़े कई वाहनो में आग लगा दीl उस दौरान पूरे शहर में अराजकता फैल गईl शहर के सभी थानों से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई और बड़ी मुश्किल से लोगों के आक्रोश पर काबू पायाl
जिले में इन्टरनेट बंद, धारा 163 लागू
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के की वजह से पूरे जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की रात 10 बजे तक बंद कर दिया हैl ताकि जिले में दंगे-फसाद जैसे मामलों से बचा जा सके और शांति से मामले को सुलझाया जा सकेl इसके अलावा प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी हैl