27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधउदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया...

उदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया हमला, पीड़ित की हालत गंभीर 

उदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया हमला, पीड़ित की हालत गंभीर 

 

उदयपुर चाकू हमला: अपराध के बढ़ते हुए इस दौर में आए दिन नई-नई घटनाएं देखने को मिल रही हैंl वहीं उदयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैl इस हैरान कर देने वाले उदयपुर चाकू हमला के मामले को लेकर पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ हैl उदयपुर के आर्य समाज स्कूल के एक 10वीं के छात्र ने अपने सहपाठी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और मौके पर फरार हो गयाl घायल छात्र को जल्द-बाजी में अस्पताल ले जाया गयाl फिलहाल छात्र ही हालत बहुत गंभीर बताई जा रही हैl

 

घटना के बाद छात्र की हालत गंभीर 

उदयपुर शहर के सिटी क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र ने गुस्से में आकार अपने ही सहपाठी छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र पर चाकू से तीन बार हमला किया गया थाl स्कूल के अध्यापकों द्वारा घायल छात्र को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे बचा पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि उस पर तीन बार वार किया गया हैl

 

उदयपुर चाकू हमला: 10वीं के छात्र ने सहपाठी पर चाकू से किया हमला, पीड़ित की हालत गंभीर 

 

मौके पर हमलावार फरार 

बताया जा रहा है कि उदयपुर के सूरजपोल में स्थित आर्य समाज स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं क्लास के दो छात्रों में मामूली कहासूनी हो गई थीl जिसके बाद दसवीं में अध्ययनरत एक छात्र ने अपने सहपाठी छात्र पर धारदार चाकू से तीन बार हमला कर दियाl इस घटना में छात्र बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि हमलावार छात्र इस हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम तक पहुंचाकर मौके पर घटनास्थल से फरार हो गया।

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

यह था पूरा मामला 

घटना की जानकारी के मुताबिक, सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाटियानी चौहटा में स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर दो 10वीं के छात्रों में आपस में कहासुनी हो गईl मामला इस हद तक आगे बढ़ गया कि चाकू बाजी शुरू हो गई, जिसमें छात्र देवराज पर चाकू से तीन बार वार किया गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि हमला करने वाले छात्र का नाम अयान है। घायल छात्र और हमला करने वाले दोनों ही छात्र आर्य समाज स्कूल में दसवीं कक्षा में ही पढ़ते हैं। दोनों के साथी छात्रों ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई थी, इसी दौरान हमला करने वाले छात्र अयान ने देवराज पर चाकू से तीन बार हमला कर दिया और फ़ौरन स्कूल से भाग गया।

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

10वीं क्लास के छात्रों के बीच हुई चाकू-बाजी की जानकारी मिलते ही सूरजपोल इलाके की पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच-पड़ताल करना शुरू दियाl स्थानीय पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में लगी हुई है। जबकि घायल छात्र को उपचार हेतु अस्पताल भेजा दिया गया है, डॉक्टरों का कहना है कि घायल छात्र की हालत बहुत गंभीर है और इस समय वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments