Types Of Aadhaar Card Issued By UIDAI: क्या हैं UIDAI द्वारा जारी आधार कार्डों के प्रकार? जानकार हो जायेंगे हैरान?
भारत के लगभग सभी नागरिक यह जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा जारी किया जाता है परन्तु भारत में शायद कुछ ही लोग होंगे जिन्हें पता होगा कि UIDAI द्वारा एक से अधिक प्रकार के आधार कार्ड जारी किये जाते हैंl तो चलिए UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले Types Of Adhaar Card के बारे में जानते हैंl
Types Of Aadhaar Card Issued By UIDAI
UIDAI द्वारा कुल 4 अलग-अलग प्रकार के आधार कार्ड जारी किये जाते हैंl भारतीय नागरिक इन आधार कार्डों का लाभ अपनी सुविधा के अनुसार प्राप्त कर सकते हैंl आधार कार्ड के इन सभी प्रकारों को भारत सरकार एवं UIDAI द्वारा पूर्ण मान्यता प्राप्त होती हैl तो चलिए बिना अत्यधिक देरी के UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले Types Of Adhaar Card के बारे में जानते हैंl
सबसे पहला Types Of Adhaar Card- आधार लैटर
UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले आधार कार्डों के प्रकार के क्रम में सबसे पहले आधार लैटर आता हैl आधार लैटर को UIDAI द्वारा जारी किया जाता हैl आधार लैटर दिखने में प्रिंटेड या फिर लेमिनेटेड होता हैl इसके आलावा आधार लैटर पर QR सहित पूरी जानकारी दर्ज होती हैl आधार लैटर का बहुआयामी उपयोग किया जा सकता हैl
दूसरा Types Of Adhaar Card- ई आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाला दुसरे प्रकार का आधार कार्ड ई आधार कार्ड हैl E- Adhaar Card मुख्य रूप से UIDAI की वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैl यही कारण है कि इस आधार कार्ड को ई-आधार के नाम से जाना जाता हैl
ई-आधार कार्ड की ख़ास बात यह है कि इसे पूर्ण रूप से डिजिटली वेरिफाइड होता है और इसे पासवर्ड की सहायता से सुरक्षित किया जाता हैl ई-आधार कार्ड केवल आधार कार्ड धारक के नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्मतिथि को दर्ज काके ही खुलता हैl
तीसरा Types Of Adhaar Card- एम आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले आधार कार्डों के प्रकार के क्रम में तीसरा आधार कार्ड एम-आधार कार्ड हैl UIDAI द्वारा कुछ समय पहले ही एम-आधार एप को लॉन्च किया गया था, जिसे उपयोगकर्ता आसानी से प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंl एम-आधार एप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एम-आधार एप में ही आपको अपना आधार देखने को मिल जाएगाl एम-आधार कार्ड भारत सरकार और UIDAI द्वारा पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त हैl
एम-आधार कार्ड की सबसे ख़ास बात यह है कि यह काफी सुविधाजनक है क्योंकि एम-आधार के होते हुए आपको कहीं भी अलग से अधर कार्ड लेकर जाने की जरूरत पड़ती है, आप अपने फोन में ही आधार दिखाकर अपने सारे कार्य करवा सकते हैंl
चौथा Types Of Adhaar Card- पीवीसी आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी किये जाने वाले आधार कार्डों के चौथे प्रकार के अंतर्गत हम पीवीसी आधार कार्ड की बात करेंगेl यदि किसी आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड खो जाता है तो आवेदक द्वारा UIDAI पर डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है या फिर किसी आधार कार्ड धारक द्वारा केवल शौक के लिए VIP लुक वाले आधार कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जाता है तो इस स्थिति में UIDAI द्वारा उस व्यक्ति को चौथे प्रकार के आधार कार्ड के रूप में पीवीसी आधार कार्ड दिया जाता हैl पीवीसी आधार कार्ड वाटरप्रूफ होता है और VIP लुक भी देता हैl