तिशा कुमार अंतिम संस्कार: अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
प्रसिद्ध कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार लम्बे समय से काफी ज्यादा बीमार चल रही थीl तिशा कुमार का निधन हो गया है और उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मुम्बई में पहुंचे हैंl
मुश्हूर कंपनी टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया थाl दरअसल, तिशा कुमार लम्बे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी और इसी बीमारी की वजह से उनका निधन हो गयाl तिशा कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई शहर में करवाया जा रहा हैl मुम्बई में बॉलीवुड के कई मुश्हूर सितारे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैंl सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, सई मांजरेकर और रितेश देशमुख सहित अन्य लोग मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव वाली मुंबई से होकर श्मशान घाट तक पहुंचे हैंl
बॉलीवुड के सितारों ने तिशा कुमार को दी अंतिम श्रद्धांजलि
रितेश देशमुख और शेरा के अलावा दिव्या खोसला कुमार, कुशाली कुमार और भूषण कुमार भी तिशा के अंतिम संस्कार में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए। इनके अलावा जावेद जाफ़री, साजिद खान, और फराह खान भी तिशा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
टी-सीरीज़ जारी किया बयान
पहले टी-सीरीज़ द्वारा 20 वर्षीय कृष्ण कुमार के निधन पर एक बयान जारी किया था। जिसमें टी-सीरीज़ ने लिखा था, “टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर की बीमारी से चल रही लंबी लड़ाई की वजह से निधन हो गया हैl यह कृष्ण कुमार के परिवार के लिए बहुत कठिन समय हैl हमारा विनम्र अनुरोध है, कृष्ण के परिवार की निजता का सम्मान किया जाएगाl”
तिशा की इतनी कम उम्र में मृत्यु होने की वजह से उनके परिवार वाले गहन दुक में हैंl इसके अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी तिशा के निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि प्रदान की हैl
तिशा कुमार की अंतिम उपस्थिति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “जब तिशा को अपनी कैंसर की बीमारी का पता चला तो तिशा के परिवार वालों ने उपचार के लिए उसे जर्मनी लेकर जाने फैसला लिया थाl परन्तु गुरुवार के दिन उसका निधन हो गयाl तिशा परिवार के लिए यह बेहद दुख समय है।”
सूचना के मुताबिक तिशा की अंतिम सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2023 के समय थीl इस समय तिशा संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीl जिस मूवी में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, त्रिपती डिमरी, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने अभिनय करा था। एनिमल मूवी का निर्माण भी टी-सीरीज़ ने ही किया थाl