टनकपुर अमोस की मौत पर से उठा पर्दा, डंपर चालक की पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, हत्या नहीं सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत!
जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के बिचई गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बीते 8 सितम्बर को एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक अमोश बरामद हुआ थाl इस मामले को लेकर दुविधा बनी हुई थी, लेकिन अब डम्पर चालक से पूछ-ताछ के बाद टनकपुर अमोस की मौत के सच से पर्दा उठ गया हैl डम्पर चालक का कहना है कि नाबालिग युवक अमोस की मृत्यु डम्पर के पिछले हिस्से से टकराने के कारण हुई हैl
टनकपुर अमोस की मौत: साजिश या दुर्घटना, क्या है सच?
बीते 8 सितम्बर को रविवार के दिन चम्पावत जिले के टनकपुर में स्थित बिचई गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से 17 वर्षीय युवक अमोस की लाश बरामद की गई थीl युवक के परिजनों ने घटना से एक दिन पूर्व टनकपुर कोतवाली में अमोस के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थीl इस घटना को लेकर काफी ज्यादा संदेह की स्थिति बनी हुई थीl लेकिन अब मामले की सच्चाई सामने आ गई हैl
स्थानीय पुलिस ने डंपर चालक से पूछताछ करने के बाद मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, “नाबालिग युवक अमोस की मौत डंपर के पिछले हिस्से से टकराने के कारण हुई है और डंपर चालक ने पूछ-ताछ के दौरान इस बात को कबूल भी कर लिया है।”
सम्बंधित खबरें:-
टनकपुर अमोस की मौत के मामले पर लगाई थीं ये धाराएं
बता दें कि मृतक युवक अमोस के परिजनों ने घटना से ठीक एक दिन पहले टनकपुर कोतवाली में अमोस के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित बीएनएस की धारा 281 और 106 जोड़ दी थी।
परिजन संतुष्ट नहीं, अमोस की हत्या का दावा किया
इसके बाद से ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने की शुरुआत से ही एक दुर्घटना में अमोस की मृत्यु होने की बात कह रही है। परन्तु अमोस के परिवार वाले स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई इस दलील से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने एक सोची समझी साजिश के तहत अमोस की हत्या करने का आरोप लगाया है।
डम्पर चालक के पूछ-ताछ के बाद पुलिस ने कही ये बातें
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चैक करने के बाद हल्द्वानी से एक डंपर चालक को गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस ने बताया, “अमोस की हत्या नहीं की गई है बल्कि अमोस की मौत हुई हैl डंपर के पिछले हिस्से से टकराने की वजह से अमोस की मौत हुई है।”
टनकपुर कोतवाली की पुलिस ने मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए डंपर चालक से पूछ-ताछ करने के बाद बताया, “घटना की रात एक रोडवेज बस की लाइट पड़ने के कारण डंपर असंतुलित हो गया थाl इसी दौरान डंपर का पिछला हिस्सा अमोस से टकरा गया और इस घटना में अमोस की दुखद मौत हो गईl”