असम में बारिश का भयानक आतंक: असम में इस जगह आई बाढ़, इतने लोगों की हुई मौतें, मिजोरम में भी इस जगह हुई लैंडस्लाइड
भारत के कई राज्यों में बारिश ने भारी आतंक मचा रखा हैl पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन आदि घटनाओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैंl अभी भारत में मानसून आए हुए ज्यादा समय भी नहीं हुआ कि घटनाये बढती ही जा रही हैंl दूसरी ओर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बताई हैl
भारत के असम राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही हैl असम में कई जिलों में बाढ़ के मामले बढ़ते ही जा रहे हैंl सूचना के अनुसार असम के 19 जिलों में बाढ़ के कारण 6 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और अभी तक 35 लोगों की मौत भी हुई हैl सोमवार 1 जुलाई के दिन असम के तिनसुकिया जिले में एक व्यक्ति की बाढ़ के कारण ही मौत हो गई हैl
भारत के असम और अरुणांचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी मात्र में बारिश हो रही हैl जिसके कारण कई नदियों में जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया हैl लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण असम और अरुणांचल प्रदेश की कुछ नदियाँ ब्रह्मपुत्र, जिया-भराली, दिसांग, बुरहिदिहिंग,कुशियारा, दिखौ, बेकी और सुबनसिरी नदी घतरे के स्तर से भी बहुत ऊपर बह रहीं हैंl बीते 24 घंटों में भयावह बाढ़ के कारण 6 बाँध, 1 पुल और 44 सडकें प्रभावित हुई हैंl
2 जुलाई यानी आज, मंगलवार को मिजोरम राज्य के आइजोल इलाके में भी लैंडस्लाइड होने की सूचना मिली हैl सूचना के अनुसार इस लैंडस्लाइड में 4 वर्ष की बच्ची सहित तीन अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है। आइजोल क्षेत्र में अचानक से लैंडस्लाइड हुईl बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने घर में निश्चिन्त होकर सो रहे थे कि उसी समय अचानक से लैंडस्लाइड होने लगी, जिसके कारण घर के पास स्थित टिन की छत वाली बिल्डिंग ढह गई। लैंडस्लाइड के इस हादसे के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने फ़ौरन वहां से भागकर अपनी जान बचा ली, परन्तु एक कपल और उनकी बेटी भागने की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए और तीनों मलबे में दब गए।
दूसरी तरफ भारत के गुजरात राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात नज़र आ रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा बीते 24 घंटों में गुजरात राज्य के विसावदर में 13 इंच और जूनागढ़ जिले के वंथली में 14 इंच बारिश होने का अनुमान लगाया गया हैl गुजरात राज्य के जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण इस हद तक पानी भर गया है कि राज्य सारकार हो सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े हैं।