Uttrakhand Crime News: उत्तराखंड में टीचर ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, लालची परिजनों ने 15 लाख में किया बेटी की इज्जत का समझौता
Uttrakhand Crime News: पाटन नगरपालिका इलाके में एक टीचर ने नाबालिग छात्रा का रेप कियाl स्थानीय पुलिस द्वारा टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया हैl पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू (28 वर्ष) ने अपने स्कूल की एक 13 साल की छात्रा को अपने घर में बुलाकर उसके साथ रेप कियाl
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के निकट स्थित पाटन नगरपालिका क्षेत्र से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया हैl यहां एक टीचर ने अपने स्कूल की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ रेप कियाl हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि छात्रा के लालची परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज न करवाने हेतु शिक्षक से 15 लाख रूपए में सौदा तय कर लियाl लालची परिजनों ने अपनी मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का 15 लाख में सौदा कियाl
शिक्षक लक्ष्मीकांत पनेरू ने छात्रा को घर में बुलाकर किया दुष्कर्म
पाटन नगरपालिका के स्कूल अध्यापक लक्ष्मीकांत पनेरू (28 वर्ष) ने अपने स्कूल की 13 वर्षीय बच्ची को अपने घर में बुलाकर एक गिनौने काम को अंजाम दियाl उसने 13 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लियाl
लालची घरवालों ने किया अपनी बेटी की इज्जत का सौदा
13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ हुए इस दुष्कर्म के मामले में सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह थी कि उसके परिजनों ने 15 लाख रूपए टीचर से उसकी इज्जत का सौदा कर लिया थाl दरअसल, नाबालिग को जब टीचर ने अपने घर बुलाया तो वहां पर उसके साथ यह दुष्कर्म किया गयाl मासूम बच्ची ने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि जिसे वह गुरु मानती है वाही उसके साथ इतना बड़ा दुष्कर्म करेगाl नाबालिग ने अपने घर आकर उसके साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दीl
टीचर ने इस मामले को दबाने के लिए छात्रा के परिजनों से समझौता कर लियाl 13 वर्षीय मासूम छात्रा के परिजनों के साथ शिक्षक ने 15 लाख रूपए देने के साथ-साथ, छात्रा के की आयु 20 वर्ष होने पर उसके साथ शादी करने का सौदा कियाl इसके साथ-साथ शिक्षक ने छात्रा के 20 वर्ष की होने तक उसके भरण-पोषण का भी खर्च उठाने की बात करीl शिक्षक के इस सौदे पर छात्रा के परिजन राजी हो गएl
15 लाख दिए बिना टीचर हुआ फरार
छात्रा के अभिभावकों के साथ सौदा करने के कुछ दिनों बाद टीचर बिना कुछ पैसे दिए फरार हो गयाl अब यह केस पुलिस तक जा पंहुचा हैl
जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता उपनिरीक्षक दीपक गिरी ने बताया, “छात्रा के परिजनों से समझोता करने के कुछ दिनों बाद आरोपी 15 लाख रूपए दिए बिना ही इलाके से फरार हो गया था, जिसके बाद छात्रा के परिवार वालों ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाईl” पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को पकड़ने की कोशिश जारी हैl