टनकपुर: मनिहारगोठ गांव पानी भराव, जेसीबी से किया निवारण, मौके पर रात 1 बजे पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
1 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के पूरे चम्पावत जिले में बारिश का कोहराम देखने को मिल रहा हैl मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आज तक मानसून के शुरूआती दिनों में ही इतनी भारी वर्षा देखने को नहीं मिली हैl चम्पावत जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण कई घटनाओं की खबर सामने आई हैl इसके अलावा भरी वर्षा के कारण बहुत सी जगहों पर पानी भरने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैl
नेशनल हाईवे के निकट मनिहारगोठ गाँव में भरा पानी
पिछले 4 दिनों से लगातार दिन-रात हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के मनिहारगोठ गाँव पानी भर गया हैl बता दें की मनिहारगोठ गांव नेशनल हाईवे के निकट स्थित हैl लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे के निकट स्थित मनिहारगोठ गांव के घरों में पानी भर गया हैl सूचना मिली है कि मौके पर जेसीबी की सहायता से समस्या का निवारण किया गया है, दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचेl
दरअसल, बीती रात हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मनिहारगोठ गांव में एक व्यक्ति (अज्ञात) के घर में पानी भर गयाl पानी का बहाव काफी तेज था जिसकी वजह से पूरे घर का सामान इधर-उधर बहने लगा, जिसके कारण घर के लोग बहुत घबरा गएl रात काफी ज्यादा हो गई थी, जिसके कारण आस-पास के लोग भी मदद के लिए उपलब्ध नहीं थेl घर के इस जल-भराव में बुरी तरह फंस गएl पहले तो घर के लोगों ने स्वयं ही परिस्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की, परन्तु जल का बहाव तेज होने के कारण वे इसे कंट्रोल नहीं कर पाएl आखिर में हारकर उन्होंने सहायता लेने का निर्णय कियाl
जेसीबी से किया समस्या का निवारण
व्यक्ति (अज्ञात) के घर में मूसलाधार वर्षा के कारण भरे जल का बहाव तेज होने के कारण जब परिस्थिति बहुत गंभीर हो गई तो सहायता के लिए जेसीबी को बुलाया गयाl जेसीबी के आने पर पूरी समस्या का निवारण किया गयाl मौके पर जेसीबी की सहायता से घर के अन्दर फंसे हुए लोगों बहार निकालकर उनकी जान बचा ली गईl
रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
मनिहारगोठ गांव में हुई इस घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गईl मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पीड़ित परिवार की सहायता हेतु घटनास्थल पर पहुंच गएl प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जा रही हैl