टनकपुर: घर से स्टेडियम के लिए निकली थी नाबालिग, अचानक हुई लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के अंतर्गत आने वाले टनकपुर शहर से एक नाबालिग के गुमशुदा होने का मामला सामने आ रहा हैl जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की सुबह 4 बजे के समय अपने घर से स्टेडियम के लिए निकली थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं आईl परिजनों ने चिंतित होकर टनकपुर कोतवाली पुलिस के पास अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैl
टनकपुर: स्टेडियम के बाद घर नहीं लौटी नाबालिग
उत्तराखंड के जिला चंपावत के टनकपुर शहर में एक नाबालिग के अचानक गुमशुदा होने का मामला सामने आ रहा है। घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की सुबह-सुबह अपने घर से स्टेडियम जाने के लिए निकली थीl जिसके बाद से वह वापस घर नही लौटी।
नाबालिग की मां ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
बीते सोमवार यानी 23 सितम्बर की सुबह 4 बजे से स्टेडियम के लिए निकली नाबालिग लड़की जब काफी समय तक घर नहीं लौटी, तो सभी परिजन चिंतित हो गएl परिजनों ने नाबालिग को खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पायाl
अंत में नाबालिग की मां ने टनकपुर कोतवाली जा कर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टनकपुर कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि नाबालिग लड़की की मां की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
सम्बंधित खबरें:-
नाबालिग की मां ने दिया बयान
घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, जिला चम्पावत के टनकपुर नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में पुलिस को अपना बयान देते हुए बताया, “मेरी 17 वर्षीय बेटी सोमवार 23 सितम्बर की सुबह चार बजे से घर वापस नहीं लौटी है और मुझे लगता है कि वह कहीं लापता हो गई हैl”
“हमें लगा की आज भी वो स्टेडियम ही गई है”- किशोरी की मां
नाबालिग की मां ने अपने बयान में आगे कहा, “मेरी बेटी हर दिन सुबह-सुबह अपने घर से स्टेडियम के लिए जाती थी। सोमवार 23 सितम्बर की सुबह करीब 5 बजे जब मेरी नींद खुली तो मेरी बेटी कमरे में मौजूद नहीं थी, मुझे लगा कि वह प्रतिदिन की भांति आज भी खेलने के लिए स्टेडियम ही गई होगी।
खोज-बीन करने पर भी नहीं मिला कोई सुराग
महिला ने आगे कहा, “जब सुबह लगभग 10 बजे तक भी मेरी बेटी घर वापस नहीं आई तो हमने उसकी दोस्तों और रिश्तेदारों से उसके बारे में पूछ-ताछ की और आस-पास के इलाके में उसे खोजने की कोशिश भी कीl परन्तु मेरी बेटी का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।”
टनकपुर: पुलिस द्वारा छानबीन जारी
टनकपुर कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया, “बुधवार 25 सितम्बर को यानी आज महिला (नाबालिग की मां) द्वारा दिए गए बयान के आधार पर नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैl पुलिस ने इस मामले में छान-बीन करनी भी शुरू कर दी है।”