24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsटनकपुर : 2 साल से सक्रिय खूंखार 8वीं मील गुलदार वन विभाग...

टनकपुर : 2 साल से सक्रिय खूंखार 8वीं मील गुलदार वन विभाग के हाथों पकड़ा गया

टनकपुर: 2 साल से सक्रिय खूंखार 8वीं मील गुलदार वन विभाग के हाथों पकड़ा गया

टनकपुर: टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर 8वीं मील में पिछले 2 सालों से खूंखार गुलदार घूम रहा थाl यह गुलदार काफी लम्बे समय से लोगों के लिए खतरा बना हुआ थाl आज यानी 19 जुलाई को वन विभाग ने इस गुलदार को सफलतापूर्वक पकड़ लिया हैl गुलदार को शुक्रवार सुबह के समय पकड़ा गया हैl वह पिंजरे में कैद है और वन विभाग द्वारा उसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा हैl

वन-विभाग के कठिन प्रयासों के बाद पकड़ा गया गुलदार 

टनकपुर चम्पावत राजमार्ग के सुखीढांग क्षेत्र के निकट स्थित 8वीं मील में पिछले 2 सालों से एक गुलदार सक्रिय थाl इसे आज वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया हैl वन विभाग ने इससे पहले भी गुलदार को पकड़ने की बहुत कोशिश की और बहुत सी योजनाएं भी बनाई, परन्तु उनकी कोई भी योजना काम न आईl इसके बाद वन विभाग ने इस खूंखार गुलदार को पकड़ने के लिए हल्द्वानी से ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलवायाl ट्रेंकुलाइजर टीम भी गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब रही थीl

इसके बाद आज वन दरोगा गुलजार हुसैन के द्वारा सूचना मिली है कि पिछले 2 सालों से 8वीं मील में घूमने वाले खूंखार गुलदार को पकड़ लिया गया हैl आखिरकार वन विभाग की टीम ने इस बार मजबूत योजना बनाकर गुलदार को पकड़ ही लिया हैl वन दरोगा गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार अभी पिंजरे में फंसा हुआ है और वन विभाग की टीम द्वारा इसे रेस्क्यू सेंटर ले जाने की तय्यारी की जा रही हैl

 

टनकपुर: 2 साल से सक्रिय खूंखार 8वीं मील गुलदार वन विभाग के हाथों पकड़ा गया

 

2 साल से स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना था गुलदार 

टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग के सुखीढांग क्षेत्र के निकट स्थित 8वीं मील में पिछले 2 वर्षों से एक खूंखार गुलदार लोगों के लिए खतरा बना हुआ थाl यह गुलदार काफी ज्यादा खतरनाक हैl इलाके के लोगों में इस गुलदार को लेकर भय का माहौल बना हुआ थाl स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2 सैलून के अन्दर-अन्दर यह गुलदार 20 से भी ज्यादा लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर चुका हैl

यह गुलदार एनएच पर आने-जाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका थाl 8 वीं मील के लोगों में गुलदार को लेकर ख़ास डर थाl इससे 8वीं मील के हजारों लोगों की जान को खतरा थाl

गुलदार के पकड़ने पर इलाके लोगों ने ली चैन की सांस 

शुक्रवार 19 जुलाई की सुबह वन विभाग द्वारा घटक गुलदार को पकड़े जाने के बाद 8वीं मील के क्षेत्र वासियों ने चैन की सांस ली हैl गुलदार के पकड़े जाने पर लोगों के बीच इसका खौफ खत्म हो गया है और लोग खुशियाँ मना रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता शंकर जोशी ने 8वीं मील के क्षेत्र वासियों को गुलदार के खौफ से आजादी दिलाने हेतु वन विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना की है।

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments