टनकपुर: दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिए घर से निकली किशोरी लापता, मां की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर शहर से एक किशोरी के लापता होने की खबर सामने आ रही हैl जानकारी के मुताबिक, टनकपुर शहर की रहने वाली एक किशोरी अपने घर से अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद किशोरी घर वापस नहीं लौटीl किशोरी की मां ने परेशान होकर टनकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दीl फिलहाल पुलिस द्वारा किशोरी की तलाश जारी हैl
टनकपुर: मां की तहरीर पर गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
चंपावत जिले के टनकपुर शहर से एक नाबालिग युवती के लापत होने की घटना सामने आ रही हैl घटना के विषय में मिली जन्क्रतियी के मुताल्ब्रिक, टनकपुर शहर की रहने वाली एक किशोरी अपने घर में अपने दोस्त के जन्मदिन में जाने की सूचना देकर निकली थी, परन्तु अब तक वह अपने घर वापस नहीं आई है।
किशिओरी की मां दुखी होकर टनकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए चली गईl किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर टनकपुर थाना पुलिस ने किशोरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
सम्बंधित खबरें:-
टनकपुर: मां ने तहरीर में बताया पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, “बीते रविवार यानी 6 अक्टूबर को देर शाम टनकपुर शहर के निकट स्थित एक गांव की रहने वाली महिला ने शहर के थाने में अपना बयान देते हुत्र्ये बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी बीते शनिवार 5 अक्टूबर के दिन सुबह के लगभग 11 बजे के समय अपनी एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की सूचना देकर अपने घर से निकली थीl परन्तु इतने दिनों के बाद भी बेटी अब तक घर वापस नहीं आई।”
महिला ने बताया कि काफी दिनों तक खोज-बीन करने पर भी जब किशोरी का कोई पता नहीं चल पाय, तो सभी परिजनों थाने में तहरीर देने का फैसला कियाl