27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधटनकपुर: टनकपुर गोली कांड, खनन कारोबारी पर हमला, इलाके में मचा हडकंप 

टनकपुर: टनकपुर गोली कांड, खनन कारोबारी पर हमला, इलाके में मचा हडकंप 

टनकपुर: टनकपुर गोली कांड, खनन कारोबारी पर हमला, इलाके में मचा हडकंप 

उत्तराखंड राज्य में गोली लगने की काफी सारे मामले सामने आते रहते हैंl उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले में स्थित टनकपुर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा तक नहीं थाl कल 8 जुलाई को टनकपुर गोली कांड का मामला सामने आया हैl अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हुई हैl टनकपुर जैसे छोटे से शहर में आजतक इस तरह का मामला कभी सामने नहीं आया थाl इस घटना ने पूरे इलाके में हडकंप मचा दिया हैl

वैसे तो जिला चम्पावत में भी मर्डर के काफी सारे मामले सामने आते रहते हैंl परन्तु आज-तक कभी चम्पावत के किसी छोटे से शहर से इस तरह के मामले देखने को नहीं मिले हैंl ऐसा पहली बार हुआ है कि चम्पावत के एक छोटे से शहर टनकपुर में भी गोली लगने का मामला सामने आया हैl जिला चम्पावत में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है, जिसके कारण आम लोगों का जीवन भय से भर गया हैl

जिला चम्पावत के टनकपुर में सोमवार 8 जुलाई के दिन यानी कल रात एक खनन कारोबारी को गोली मरने की सूचना मिली हैl प्राप्त सूचना के मुताबिक खनन कारोबारी टनकपुर के नायकगोठ का रहने वाला थाl 8 जुलाई की रात यानी कल रात 11 बजे के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने खनन कारोबारी के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दीl गोली लगने के कारण  खनन कारोबारी बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गयाl उनकी गंभीर हालत प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैl

सूचना के अनुसार, सोमवार 8 जुलाई के दिन रात के समय लगभग 11 बजे जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के नायकगोठ के रहने वाले खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ़ बिट्ठल को उनके घर के निकट किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दीl गोली लगने के कारण खनन कारोबारी बुरी तरह से जख्मी हो गएl इसके बाद खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ़ बिट्ठल को तुरंत टनकपुर उप-जिला अस्पताल ले जाया गयाl टनकपुर उप-जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा केवल उनका प्राथमिक इलाज ही किया गया, हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दियाl

गोली मारने वाले व्यक्ति का कोई पता नहीं है और उसकी पहचान भी नहीं हुई हैl स्थानीय पुलिस द्वारा खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ़ बिट्ठल को गोली मारने वाले व्यक्ति की तलाश जारी हैl टनकपुर के कोतवाल योगेश उपाध्याय का कहना है कि इस मामले की जांच-पड़ताल गंभीरता से की जाएगीl

टनकपुर जैसे शांत इलाके में गोलीबारी की घटना होने से पूरा इलाका हैरत में हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments