टनकपुर: अवैध कब्जे पर रेलवे का सख्त कदम, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में बस स्टैंड के निकट से हटाया अतिक्रमण
चम्पावत जिले के टनकपुर शहर में रेलवे ने अपनी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए हैंl हाल ही में 30 सितम्बर को रेलवे द्वारा कच्चे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्तीकरण किया गया थाl अतिक्रमण हटाओं अभियान के चलते शनिवार 5 अक्टूबर को यानी आज रेलवे द्वारा टनकपुर बस स्टेशन के निकट भी धव्स्तीकरण किया गयाl
टनकपुर: रिक्शा स्टैंड को किया ध्वस्त
जिला चम्पावत के टनकपुर में रेलवे द्वारा अपनी भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने के क्रम में सख्त कदम उठाए गए हैं l जिसके अंतर्गत टनकपुर में रेलवे द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है।
शनिवार 5 अक्टूबर को यानी आज रेलवे ने टनकपुर के बस स्टेशन के निकट चिन्हित किए गए अवैध मकान और रिक्शा स्टैंड को ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले 30 सितम्बर को रेलवे विभाग ने टनकपुर रेलवे स्टेशन के निकट बनी हुई कच्ची झोपड़ियों को भी ध्वस्त करके अपनी भूमि से हटा दिया थाl
सम्बंधित खबरें:-
टनकपुर: स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में रेलवे ने लिया एक्शन
रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत अपनी भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही हैl रेलवे एक के बाद एक स्थानों को चिह्नित करके अतिक्रमण हटाने में जुट गया हैl शनिवार 5 सितम्बर को यानी आज रेलवे अधिकारीयों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं आरपीएफ की उपस्थिति में टनकपुर बस स्टेशन के निकट स्थित रेलवे की भूमि पर अवैध कब्ज़ा किए हुए अतिक्रमण को हटा दियाl
शुकवार देर तक पक्के मकानों को करवाया गया खाली
जानकारी के मुताबिक, रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार 4 अक्टूबर को काफी देर रात तक स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में पक्के मकानों और अन्य निर्माणों को भी खाली करवाया थाl