28.5 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमचम्पावतटनकपुर सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की गाय से टकराकर...

टनकपुर सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की गाय से टकराकर दर्दनाक मौत

टनकपुर सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक गाय से टक्कर, गाय की मौके पर मौत

 

जिला चम्पावत के टनकपुर के मनिहारगोठ गांव में एक खतरनाक सड़क दुर्घटना हो गई हैl रविवार 8 सितम्बर को यानी कल रात के समय एक बाइक स्वर योवक का गाय से टकराकर खतरनाक सड़क हादसा हो गयाl हादसे के दौरान गाय की मौके पर मौत हो गई हैl टनकपुर सड़क दुर्घटना को लेकर इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl

 

तेज स्पीड के कारण हुई अनहोनी 

चम्पावत जिले के टनकपुर के मनिहारगोठ गांव में एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया हैl दरअसल, एक बाइक सवार युवक रविवार 8 सितम्बर को काफी तेज स्पीड में बाइक चला रहा था, जिसके कारण वह एक गाय से टकरा गयाl तेज स्पीड होने के कारण युवक काफी दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गयाl जानकारी के मुताबिक, गाय की मौके पर मृत्यु हो गई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

रात 12:30 बजे हुआ था हादसा 

मनिहारगोठ ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार 8 सितम्बर को रात करीब 12:30 बजे के समय घटित हुई थीl युवक रात के समय सड़क खली देख काफी तेज स्पीड में बाइक चला रहा था इसी दौरान युवक एक गाय से टकरा गयाl हादसे के दौरान गाय की तत्काल मृत्यु हो गईl वहीं युवक के गंभीर रूप से घयल होने की खबर सामने आ रही हैl

 

ग्रामीणों ने दी युवक के परिजनों को सूचना 

हादसे की रात 12:30 बजे के समय कुछ ग्रामीण सड़क के आस-पास ही मौजूद थेl हादसा होते देख सभी युवक के निकट आए तो देखा कि युवक काफी गंभीर रूप से घायल हैl इसी दौरान युवक के फोन में किसी करीबी की कॉल आने लगी, ग्रामीणों ने कॉल उठाई और युवक के साथ हुई घटना की सूचना दीl ग्रामीणों ने मौके पर एम्बुलेंस को भी बुला लिया और पुलिस को भी  घटना की सूचना दे दीl युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गयाl फिलहाल युवक का इलाज जारी हैl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments