टनकपुर: पक्के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी जुटा रेलवे विभाग, आज ध्वस्तीकरण संभव!
उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले के अंतर्गत आने टनकपुर शहर में रेलवे भूमि पर बने अवैध मकानों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त एक्शन उठाए जा रहे हैंl हाल ही में 30 सितम्बर को रेलवे द्वारा कच्चे अवैध मकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण कर दिया गया थाl अब रेलवे विभाग पक्के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गया हैl सम्भावना है कि विभाग द्वारा आज ध्वस्तीकरण किया जाएगाl
टनकपुर: कच्चे अतिक्रमण के बाद पक्के को हटाने का प्रयास
चम्पावत जिले के टनकपुर शहर में रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कच्चे और पक्के मकान बनाए गए हैंl रेलवे भूमि काफी समय से कब्ज़ा जारी थाl कुछ समय पहले ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई की खबर भी सामने आई थीl
हाल ही में रेलवे प्रशासन ने कच्चे अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कर दिया थाl अब कच्चे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के पश्चात रेलवे विभाग द्वारा अपनी ज़मीन से पक्के अतिक्रमण को हटाने की तैयारी की जा रही हैl
सम्बंधित खबरें:-
शुक्रवार करवाया होटल खाली, शुक्रवार को गिराने की संभावना
रेलवे विभाग अपनी भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर काफी ज्यादा गंभीर है और इसे हटाने की पूरी कोशिश कर रहा हैl रेलवे प्रशासन द्वारा अपनी भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैंl शुक्रवार 4 अक्टूबर को रेलवे प्रशासन ने एक्शन लेते हुए स्थानीय और रेलवे पुलिस की उपस्थिति में रेलवे ट्रेक के निकट बने हुए एक होटल से सामान निकाल कर होटल को खाली करवाया गया। रेलवे द्वारा काफी दिनों पहले ही होटल के मालिक को चेतावनी दे दी गई थीl
जानकारी के मुताबिक, रेलवे द्वारा शनिवार 5 अक्टूबर को होटल को पूर्ण रूप से ध्वस्त भी किया जा सकता है।
टनकपुर: 4 अक्टूबर तक कब्ज़ा हटाने की चेतावनी
जन्करुई के मुताबिक, रेलवे की भूमि पर कब्ज़ा किए हुए पांच लोगों ने रेलवे के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया थाl मुक़दमे को लेकर न्यायालय ने रेलवे के पक्ष में निर्णय लिया और रलवे भूमि पर काबिज पांचों लोगो को 4 अक्टूबर तक अपना-अपना कब्जे हटाने का आदेश दिया थाl